Kullu News: चिट्टा के साथ 16 मील में युवक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसीपतलीकूहल (कुल्लू)। कुल्लू जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत पतलीकूहल पुलिस ने कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 16 मील के पास गश्त के दौरान 34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। सोमवार देर रात पतलीकूहल पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता नजर आया। पुलिस ने जब उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 34 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले में नशे के अवैध व्यापार पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है और नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कहा कि युवक की पहचान कमल कपिल (32 वर्ष), निवासी मौहल कुल्लू के रूप में हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 17:35 IST
Kullu News: चिट्टा के साथ 16 मील में युवक गिरफ्तार #AYouthArrestedWithChittaIn16Mile #SubahSamachar