Chamba: तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर 612 ग्राम चरस के के साथ चुराह का युवक गिरफ्तार
हिमाचल के चंबा में 612 ग्राम चरस के साथ चुराह का युवक गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान खुर्शीद अहमद निवासी क्ट्रोट डाकघर थनेईकोठी के रूप में हुई है। तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर द्वारी नामक स्थान पर पुलिस टीम ने युवक को चरस के साथ पकड़ा। एसपी मनोज कुमार सकलानी ने कहा कि जांच प्रक्रिया जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 08:10 IST
Chamba: तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर 612 ग्राम चरस के के साथ चुराह का युवक गिरफ्तार #CityStates #Chamba #CharasChamba #SubahSamachar
