Haridwar News: सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट, एक युवक गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सफाई कर्मचारी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी समीर निवासी अहबानगर हाल पांवधोई ईदगाह रोड का शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार, 11 जनवरी को ईदगाह रोड पांवधोई में नगर निगम का सफाई कर्मचारी अपना कार्य कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान समीर ने आकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। हंगामे से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी से जब घटना के संबंध में पूछताछ की तो वह और अधिक उग्र हो गया। आरोप है कि हंगामा करने लगा। शांत कराने का प्रयास करने के बावजूद वह नहीं माना। तब पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी समीर का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:37 IST
Haridwar News: सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट, एक युवक गिरफ्तार #AYouthWasArrestedForAssaultingASanitationWorker #SubahSamachar
