Noida News: मारपीट कर युवक को किया घायल, केस दर्ज

दादरी (संवाद)। गाजियाबाद के इंदिरापुरम ऑफिस एचपीएल अपोलो से 7 सितंबर को गौरव कुमार घर जा रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे दादरी बाईपास पर माही होटल से पहले ओवर ब्रिज से उतरते ही उसे तीन-चार युवक मिल गए। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। गौरव के विरोध करने पर मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग गए। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: मारपीट कर युवक को किया घायल, केस दर्ज #AYouthWasBeatenUpAndInjured #CaseRegistered #SubahSamachar