Aadhaar: मोबाइल नंबर बंद हो गया है, तो ऐसे करें आधार से नया नंबर लिंक
Mobile Numebr Link With Aadhaar Card: आधार कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो आपकी पहचान बताने का काम करता है। यही नहीं, आधार कार्ड कई अन्य कामों के लिए भी जरूरी होता है। जैसे, बैंक में खाता खुलवाना हो, लोन लेना हो, सिम कार्ड लेना हो, कोई सरकारी या गैर-सरकारी काम करवाना हो आदि। ऐसे ही कई अन्य काम आधार कार्ड से होते हैं। इसी तरह कई अन्य काम भी हैं जिनके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। जैसे, कई काम ऐसे हैं जिनमें आधार कार्ड के आने वाले ओटीपी की जरूरत पड़ती है और ओटीपी तभी आता है जब आपके आधार कार्ड से कोई मोबाइल नंबर लिंक हो। अगर ऐसा नहीं है तो आपके आधार कार्ड के ओटीपी वाले काम अटक सकते हैं। इसलिए अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जरूर लिंक करवा लें। तो चलिए जानते हैं कैसे आप अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 14:47 IST
Aadhaar: मोबाइल नंबर बंद हो गया है, तो ऐसे करें आधार से नया नंबर लिंक #Utility #National #MobileNumberLinkToAadharCard #AadhaarCardMobileNumberUpdate #SubahSamachar
