Meerut: आधार अपडेट का संकट, वेरिफिकेशन के बाद भी स्टेटस अटका, जरूरी काम रुके-केंद्रों पर बढ़ी भीड़
मेरठ कैंट डाकघर में बने आधार सेंटर में आ रहे लोग परेशान हो रहे हैं। भीड़ ज्यादा होने से लोगों को त्रुटि सुधार कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है वहीं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, पता और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराने के बाद भी स्टेटस अपडेट नहीं हो रहा है। ऐसे में उनके जरूरी काम अटक रहे हैं। हालांकि आधार केंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि इसके लिए 90 दिन का समय तय होता है। दरअसल कैंट डाकघर में बने आधार कार्ड सेंटर पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग आधार कार्ड वेरिफिकेशन और त्रुटि सुधार कराने पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि आधार केंद्र पर फीस तो जमा हो रही है लेकिन बायोमेट्रिक, मोबाइल नंबर और पता वेरिफिकेशन कराने के एक सप्ताह के बाद भी इसका स्टेटस अपडेट नहीं दिख रहा है। ऐसे में उनके पेंशन, स्कॉलरशिप और एडमिशन जैसे जरूरी काम अटक रहे हैं। यह भी पढ़ें:Meerut:निजी अस्पतालों पर कसी लगाम, सीएमओ के 13 सख्त आदेश, दवा खरीदने की जबरन नीति पर कार्रवाई तय
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 10:18 IST
Meerut: आधार अपडेट का संकट, वेरिफिकेशन के बाद भी स्टेटस अटका, जरूरी काम रुके-केंद्रों पर बढ़ी भीड़ #CityStates #Meerut #आधारअपडेट #मेरठआधारसेंटर #आधारवेरिफिकेशनसमस्या #कैंटडाकघरआधारभीड़ #AadhaarStatusDelay #AadhaarUpdateIssue #MeerutAadhaarCenter #BiometricUpdate #SubahSamachar
