Una News: मुच्छाली में 65 परिवारों के आधार कार्ड जमीन से लिंक

बंगाणा (ऊना)। उपमंडल के मुच्छाली गांव में सोमवार को हल्का पटवारी कुलवंत सिंह के नेतृत्व में 65 परिवारों के आधार कार्ड को जमीन से लिंक करने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अभियान अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र गुर्जर के आदेशानुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय प्रधान अजय शर्मा, शक्ति चंद, ओम प्रकाश, बनवारी लाल, सतीश कुमार, राकेश कुमार, सुमित और अनिल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। पटवारी कुलवंत सिंह ने बताया कि यह अभियान प्रशासन के आदेशों के तहत निरंतर जारी रहेगा। इस प्रक्रिया का उद्देश्य लोगों की जमीन को आधार से जोड़कर रिकॉर्ड को सुरक्षित और स्टीक बनाना है। उन्होंने आगे बताया कि आधार को जमीन से लिंक करने के लिए लोगों को अपना आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। यह कदम प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने और भविष्य में किसी भी विवाद से बचने के लिए महत्वपूर्ण है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: मुच्छाली में 65 परिवारों के आधार कार्ड जमीन से लिंक #AadharCardOf65FamiliesLinkedToLandInMuchali #SubahSamachar