आदिल शाह: वो एक लम्हा कि जिस में मिला था तू मुझ से

चमक रही है जो आँखों में रौशनी की तरह वो दिल पे छाई हुई है किसी परी की तरह लगा के दिल को सजाती है ख़्वाब के जाले छुपी हुई है ख़यालों में चाँदनी की तरह क़दम जो रखती है धरती पे गूँज उठती है कि जैसे साज़ बजे कोई रागनी की तरह वो एक लम्हा कि जिस में मिला था तू मुझ से अभी भी ज़िंदा है दिल में किसी सदी की तरह निगाह डाले जो पल भर वो मेरी जानिब भी समेट लूँ मैं वो लम्हा किसी ख़ुशी की तरह हमारे यूट्यूब चैनल कोSubscribeकरें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आदिल शाह: वो एक लम्हा कि जिस में मिला था तू मुझ से #Kavya #UrduAdab #AadilShah #आदिलशाह #SubahSamachar