Aaj Ka Kumbh Rashifal: कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल
कुंभ राशि कुंभ राशि के जातक स्वतंत्र विचारों वाले, रचनात्मक और मानवीय होते हैं। इन्हें नई चीज़ें सीखना और समाज के हित में कार्य करना पसंद होता है। हालांकि, कभी-कभी ये बहुत ही जिद्दी और अलग सोच वाले हो सकते हैं। ये लोग बदलाव के पक्षधर होते हैं और अपनी विचारधारा को चुनौती देने से नहीं डरते।आइए जानते हैं आज का राशिफल। ज्योतिष के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: गे, गो, सा, सू, से, सो, द कुंभ दैनिक राशिफल(Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आप अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहें। आपको आय और व्यय में तालमेल बनकर चलना होगा। आपका कोई जरूरी काम आपको टेंशन दे सकता है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको आज अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखना होगा। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। शुभ रंग: गोल्डन उपाय किसी गरीब को वस्त्र दान करें। भगवान गणेश की पूजा करें और उनकी कृपा प्राप्त करें। उधारी चुकता करने के लिए समय पर प्रयास करें। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए, रोजाना दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं। Monthly Horoscope October:अक्तूबर में कन्या और धनु राशि वालों के बदलेंगे दिन, यहां पढ़ें पूरा मासिक राशिफल October Grah Gochar 2025:अक्तूबर में होगी ग्रहों की उथल-पुथल, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र और सूर्य सभी बदलेंगे चाल डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 15:38 IST
Aaj Ka Kumbh Rashifal: कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल #Predictions #National #DainikRashifal #Rashifal #HoroscopeTodayInHindi #DailyRashifal #HoroscopeToday #KumbhRashifalToday #KumbhRashifalAajKa #SubahSamachar