Aaj Ka Kumbh Rashifal: कुंभ राशि वालों के लिए बढ़िया रहेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल

कुंभ राशि कुंभ राशि के जातक स्वतंत्र विचारों वाले, रचनात्मक और मानवीय होते हैं। इन्हें नई चीज़ें सीखना और समाज के हित में कार्य करना पसंद होता है। हालांकि, कभी-कभी ये बहुत ही जिद्दी और अलग सोच वाले हो सकते हैं। ये लोग बदलाव के पक्षधर होते हैं और अपनी विचारधारा को चुनौती देने से नहीं डरते।आइए जानते हैं आज का राशिफल। ज्योतिष के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: गे, गो, सा, सू, से, सो, द कुंभ दैनिक राशिफल(Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है, उनके कामों से उन्हें एक नई पहचान मिलेगी। आपके जीवनसाथी किसी नई नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको अपने पारिवारिक मामलों को लेकर अपने माता-पिता से बातचीत करने की आवश्यकता है, इसलिए आप वरिष्ठ सदस्यों के साथ कुछ समय अवश्य बिताएं। आप अपने अनुभव का पूरा लाभ उठाएंगे। यदि आपने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने का सोचा है, तो किसी एक्सपर्ट से सलाह मशवरा अवश्य लें। शुभ रंग: लाल उपाय किसी गरीब को वस्त्र दान करें। भगवान गणेश की पूजा करें और उनकी कृपा प्राप्त करें। उधारी चुकता करने के लिए समय पर प्रयास करें। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए, रोजाना दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं। Numerology:मूलांक 1 वालों की किसके साथ बनेगी सबसे बेहतर जोड़ी जानें आपके लिए कौन है उपयुक्त जीवनसाथी Numerology:किनके साथ बनती है मूलांक 2 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी जानें कौन बन सकता है आपका जीवनसाथी Numerology:मूलांक 3 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी किन मूलांकों के साथ बनती है जानें क्या कहता है अंक शास्त्र डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Kumbh Rashifal: कुंभ राशि वालों के लिए बढ़िया रहेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल #Predictions #National #DainikRashifal #Rashifal #HoroscopeTodayInHindi #DailyRashifal #HoroscopeToday #KumbhRashifalToday #KumbhRashifalAajKaRashifal #SubahSamachar