Aaj Ka Makar Rashifal: आज का मकर राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
मकर (Capricorn) मकर राशि के जातक अनुशासित, मेहनती और लक्ष्य केंद्रित होते हैं। ये अपने जीवन में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं। हालांकि, कभी-कभी ये बहुत ही गंभीर और भावनाओं को छिपाने वाले हो सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार, मकर राशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो मकर दैनिक राशिफल(Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा और आप अपने बढ़ते खर्चों को कंट्रोल में करने की कोशिश करें। यदि आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपकी संतान को कहीं बाहर नौकरी मिलने से घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी । उपाय मकर राशि के जातकों को रोजाना पक्षियों को बाजरा खिलाना चाहिए। मकर राशि के लोगों को मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। साथ ही गरीबों को काला-सफेद दो रंगी कंबल दान करें। धन-समृद्धि के लिए मकर राशि के लोगों को तिजोरी में नीला रंग का कपड़ा बिछाना चाहिए। वार्षिक राशिफल 2025 मेष राशिफल 2025 तुला राशिफल 2025 वृषभ राशिफल 2025 वृश्चिक राशिफल2025 मिथुन राशिफल 2025 धनु राशिफल 2025 कर्क राशिफल 2025 मकर राशिफल 2025 सिंह राशिफल 2025 कुंभ राशिफल 2025 कन्या राशिफल 2025 मीन राशिफल 2025 Rahu Gochar 2025:साल 2025 में राहु का राशि परिवर्तन, जानें 12 राशियों पर क्या होगा इसका प्रभाव Ketu Gochar:साल 2025 में केतु बदलेंगे चाल और करेंगे बड़ा राशि परिवर्तन, जानें 12 राशियों पर इसका प्रभाव Yearly Horoscope 2025:नए साल 2025 का राशिफल, पढ़ें जनवरी से दिसंबर तक 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा नववर्ष डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 15:38 IST
Aaj Ka Makar Rashifal: आज का मकर राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन #Predictions #National #Rashifal #HoroscopeToday #DailyHoroscope #AajKaDhanuRashifal #DailyRashifal #TodayRashifal #RashifalAajKa #SubahSamachar