Aaj Ka Makar Rashifal: आज का मकर राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

मकर (Capricorn) मकर राशि के जातक अनुशासित, मेहनती और लक्ष्य केंद्रित होते हैं। ये अपने जीवन में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं। हालांकि, कभी-कभी ये बहुत ही गंभीर और भावनाओं को छिपाने वाले हो सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार, मकर राशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो मकर दैनिक राशिफल(Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको मिल सकती है। आपको शीघ्रगामीवाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने से आज आपका मन खुश रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई आपको बहलाने फुसलाने की कोशिश कर सकता है। आप अपनी इनकम को बढ़ाने के सोर्स पर पूरा ध्यान दें। विद्यार्थियों को अपने करियर पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर किसी परिजन से बातचीत करनी होगी। संतान को तरक्की करते देखआपको खुशी होगी। उपाय मकर राशि के जातकों को रोजाना पक्षियों को बाजरा खिलाना चाहिए। मकर राशि के लोगों को मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। साथ ही गरीबों को काला-सफेद दो रंगी कंबल दान करें। धन-समृद्धि के लिए मकर राशि के लोगों को तिजोरी में नीला रंग का कपड़ा बिछाना चाहिए। March 2025 Vrat Tyohar List:होली से लेकर चैत्र नवरात्रि तक सभी प्रमुख व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट March Ekadashi 2025:मार्च में कब-कब है एकादशी यहां देखें तिथि और महत्व Pradosh Vrat:मार्च में कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत, यहां जानें तिथि और महादेव की पूजा का शुभ मुहूर्त Holi 2025:इस साल होली पर लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें क्या होगा इसका प्रभाव डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 13:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Makar Rashifal: आज का मकर राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन #Predictions #National #Rashifal #HoroscopeToday #DailyHoroscope #AajKaMakarRashifal #DailyRashifal #TodayRashifal #RashifalAajKa #SubahSamachar