Aaj Ka Makar Rashifal: मकर राशि वालों को होगा धन लाभ, पढ़ें आज का मकर राशिफल
मकर राशि मकर राशि के लोग मेहनती, अनुशासित और लक्ष्य केंद्रित होते हैं। ये धैर्यपूर्वक अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं। ये व्यावहारिक और ज़िम्मेदार होते हैं, लेकिन कभी-कभी अत्यधिक कठोर भी बन सकते हैं। प्रशासन, इंजीनियरिंग और बिजनेस में ये सफल होते हैं।आइए जानते हैं आज का राशिफल। ज्योतिष के अनुसार, मकर राशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: भो, जा, जी, जू, खा, की, कू मकर दैनिक राशिफल(Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपके रिश्ते में नयापन आएगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर रहेगी। आपने यदि किसी योजना में धन लगाया था, तो आपको उसमें उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा। बिजनेस में आप कामों में कोई बदलाव कर सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। सरकारी योजनाओं में निवेश करना आपके लिए बेहतर रहेगा। शुभ रंग: नीला उपाय अपने खानपान पर ध्यान दें, और ताजे फल खाएं। किसी रिश्तेदार को मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाएं। मकर राशि के लोगों को मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। घर में शुभ कार्य करें और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करें। Mangal Dosh Upay:मांगलिक दोष से मुक्ति के लिए करें ये खास उपाय, विवाह में आ रही अड़चनें होंगी दूर August Planets Transit:अगस्त माह में कई बड़े ग्रहों का गोचर, इन राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ और पद प्रतिष्ठा August Monthly Horoscope:अगस्त का महीना 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है पढ़ें मासिक राशिफल डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 16:49 IST
Aaj Ka Makar Rashifal: मकर राशि वालों को होगा धन लाभ, पढ़ें आज का मकर राशिफल #Predictions #National #HoroscopeToday #DailyHoroscope #AajKaMakarRashifal #DailyRashifal #TodayRashifal #RashifalAajKa #Rashifa #SubahSamachar