Aaj Ka Meen Rashifal: आज का मीन राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

मीन (Pisces) मीन राशि के लोग कल्पनाशील, संवेदनशील और दयालु होते हैं। इन्हें कला, संगीत और आध्यात्मिकता में रुचि होती है। हालांकि, कभी-कभी ये बहुत ही भावुक और यथार्थ से दूर रहने वाले हो सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार, मीनराशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: दी, चा, ची, झ, दो, दू मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन खर्चों भरा रहने वाला है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। साझेदारी में यदि आप कोई व्यापार को कर रहे हैं, तो उसमें कोई गड़बड़ी होने की संभावना है। आपका किसी से कोई बेवजह का लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आप किसी को धन उधार देने से बचें। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। आपके कुछ नए विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। उपाय मीन राशि के स्वामी गुरु हैं, इसलिए मीन राशि वालों को गुरुवार के दिन पीली चीजें दान करनी चाहिए। मीन राशि वालों को शनिवार के दिन मूंगा और केसर का दान करना चाहिए। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा और दूध से बनी सफेद चीजें दान करनी चाहिए। मंगलवार के दिन मीन राशि वालों को हनुमान जी की पूजा और उन्हें लड्डू का भोग लगाना चाहिए। March 2025 Vrat Tyohar List:होली से लेकर चैत्र नवरात्रि तक सभी प्रमुख व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट March Ekadashi 2025:मार्च में कब-कब है एकादशी यहां देखें तिथि और महत्व Pradosh Vrat:मार्च में कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत, यहां जानें तिथि और महादेव की पूजा का शुभ मुहूर्त डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 15:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Meen Rashifal: आज का मीन राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन #Predictions #National #AajKaRashifal #DailyRashifal #TodayRashifal #RashifalAajKa #Rashifal #HoroscopeToday #DailyHoroscope #DainikRashifal #SubahSamachar