Aaj Ka Meen Rashifal: आज का मीन राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

मीन (Pisces) मीन राशि के लोग कल्पनाशील, संवेदनशील और दयालु होते हैं। इन्हें कला, संगीत और आध्यात्मिकता में रुचि होती है। हालांकि, कभी-कभी ये बहुत ही भावुक और यथार्थ से दूर रहने वाले हो सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार, मीनराशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: दी, चा, ची, झ, दो, दू मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। आपकी योजनाएं पहले से फलीभूत होंगी, जो आपको खुशी देंगी। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको अच्छी सफलता मिलेगी। नौकरी में आपको मनपसंद काम ना मिलने से थोड़ी टेंशन रहेगी। किसी छोड़ी हुई नौकरी का आपको ऑफर आ सकता है। यदि आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें विद्यार्थियों को जीत अवश्य मिलेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। उपाय मीन राशि के स्वामी गुरु हैं, इसलिए मीन राशि वालों को गुरुवार के दिन पीली चीजें दान करनी चाहिए। मीन राशि वालों को शनिवार के दिन मूंगा और केसर का दान करना चाहिए। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा और दूध से बनी सफेद चीजें दान करनी चाहिए। मंगलवार के दिन मीन राशि वालों को हनुमान जी की पूजा और उन्हें लड्डू का भोग लगाना चाहिए। वार्षिक राशिफल 2025 मेष राशिफल 2025 तुला राशिफल 2025 वृषभ राशिफल 2025 वृश्चिक राशिफल2025 मिथुन राशिफल 2025 धनु राशिफल 2025 कर्क राशिफल 2025 मकर राशिफल 2025 सिंह राशिफल 2025 कुंभ राशिफल 2025 कन्या राशिफल 2025 मीन राशिफल 2025 Rahu Gochar 2025:साल 2025 में राहु का राशि परिवर्तन, जानें 12 राशियों पर क्या होगा इसका प्रभाव Ketu Gochar:साल 2025 में केतु बदलेंगे चाल और करेंगे बड़ा राशि परिवर्तन, जानें 12 राशियों पर इसका प्रभाव Yearly Horoscope 2025:नए साल 2025 का राशिफल, पढ़ें जनवरी से दिसंबर तक 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा नववर्ष डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Meen Rashifal: आज का मीन राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन #Predictions #National #HoroscopeTodayInHindi #HoroscopeToday #TodayRashifal #RashifalAajKa #SubahSamachar