Aaj Ka Mithun Rashifal: मिथुन राशि वालों के लिए उलझनों भरा रह सकता है दिन, आज का मिथुन राशिफल

मिथुन राशि मिथुन राशि के लोग बुद्धिमान, चतुर और मिलनसार होते हैं। इनका संवाद कौशल बेहतरीन होता है, जिससे ये आसानी से किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं। ये हमेशा नई चीजें सीखने के इच्छुक रहते हैं और एक ही जगह ज्यादा समय तक टिकना इन्हें पसंद नहीं होता। इनकी जिज्ञासु प्रवृत्ति इन्हें कई बार अस्थिर भी बना सकती है। ये मनोरंजक और मज़ाकिया होते हैं, जिससे ये लोगों के बीच लोकप्रिय रहते हैं। पत्रकारिता, लेखन, मार्केटिंग और सेल्स जैसे क्षेत्रों में ये अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इनके विचारों की तेज़ी और रचनात्मकता इनकी सबसे बड़ी ताकत होती है।आइए जानते हैं आज का राशिफल। ज्योतिष के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों के नाम इन अक्षरों से शुरू हो सकते हैं- का, की, कू, को, ह, ही, हु, हे, हो मिथुन दैनिक राशिफल(Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपके मन में टेंशन भरपूर रहेगी, क्योंकि बिजनेस में आपको कोई भारी नुकसान हो सकता है। आपका स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा। बेवजह क्रोध करने की आदत के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको कोई लेनदेन बहुत ही समझदारी से करना होगा। आपके किसी सहयोगी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो उसके भी आपको मिलने के पूरे संभावना है। परिवार में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। शुभ रंग: पीला उपाय: घर में शुभ मुहूर्त में दीप जलाएं और भगवान गणेश की पूजा करें। घर के आंगन में कोई पौधा लगाएं। किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा करें और वहां ध्यान लगाएं। Mangal Dosh Upay:मांगलिक दोष से मुक्ति के लिए करें ये खास उपाय, विवाह में आ रही अड़चनें होंगी दूर August Planets Transit:अगस्त माह में कई बड़े ग्रहों का गोचर, इन राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ और पद प्रतिष्ठा August Numerology:अगस्त में इन मूलांक वालों की किस्मत होगी बुलंद, हर काम में मिलेगी सफलता डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 16:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Mithun Rashifal: मिथुन राशि वालों के लिए उलझनों भरा रह सकता है दिन, आज का मिथुन राशिफल #Predictions #National #AajKaMithunRashifalKyaHai #TodayGeminiHoroscope #MithunRashi #GeminiHoroscopeInHindi #AajKaMithunRashifal #GeminiHoroscope #SubahSamachar