Aaj Ka Rashifal 02 September: वृषभ और सिंह सहित इन चार राशि वालों को नौकरी में मिल सकते हैं अच्छे अवसर

02September2025 Rashifal: राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैया नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं मेष (Aries) स्वभाव: उत्साही राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: हरा आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको कहीं ऊंचाई वाली जगह जाने से बचना होगा। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिलेगी, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएगी। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। वृषभ (Taurus) स्वभाव: धैर्यवान राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: सफेद आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ नया करने में पूरी मदद मिलेगी। आप दूसरों की बातों में आकर कोई इन्वेस्टमेंट करने से बचें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी दूर रह रहे परिजन की मदद करने का मौका मिले, तो जरूर करें। आपको राजनीति में भी थोड़ा सोच समझकर ही कदम बढ़ना होगा। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से खुशियां भरपूर रहेंगी। मिथुन (Gemini) स्वभाव: जिज्ञासु राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: नीला आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्यों में जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। परिवार का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। सामाजिक कामों को आप समय से ही निपटा लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत होगी। कानूनी मामलों में आपको किसी अच्छे वकील को हायर करना पड़ सकता है, तभी वह निपटेगा। आप किसी घर या मकान आदि के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं। कर्क (Cancer) स्वभाव: भावुक राशि स्वामी: चंद्र शुभ रंग: सफेद आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों में मेहनत पर भरोसा रखना होगा। आप किसी दूसरे पर काम को लेकर डिपेंड ना रहें। जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के लिए आपको पछतावा होगा। आप छोटे बच्चों के लिए कुछ खाने-पीने की चीजे लेकर आ सकते हैं। आपको जीवनसाथी को प्रमोशन मिलने से खुशियां भरपूर रहेगी। आपकी अपने किसी पुराने साथी से मुलाकात हो सकती है। आप अपने पिताजी से किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। सिंह राशि (Leo) स्वभाव: आत्मविश्वासी राशि स्वामी: सूर्य शुभ रंग: लाल आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं को आप दूर करने की कोशिश करेंगे। आप को अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन आप अपने आसपास रह रहे लोगों से काम को लेकर कोई मदद ले सकते हैं। आपका कोई नुकसान होने से आपका मन परेशान रहेगा। आप यदि किसी नये घर मकान आदि की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी। Chaturgrahi Yoga:सूर्य की राशि में शक्तिशाली चतुर्ग्रही योग, इन राशियों के जीवन में आएंगे बड़े बदलाव कन्या (Virgo) स्वभाव: मेहनती राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: गुलाबी आज का दिन आपके लिए धैर्य और संयम से काम लेने के लिए रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। कोई कानूनी मामला आपके लिए टेंशन बनेगा, जिसे आप मिल-बैठकर दूर करने की कोशिश करें और जल्दबाजी में वाहन न चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है। भाई और बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप बिना सोचे समझे किसी काम में आगे ना बढ़ें। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। तुला (Libra) स्वभाव: संतुलित राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: लाल आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। बिजनेस में भी आप अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। आपको जल्दबाजी में कामों को करने से बचना होगा, नहीं तो कोई गड़बड़ी अवश्य होगी और आप लोगों को पहचान कर ही कोई काम करें, नहीं तो लोग आपको धोखा देने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपने लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल आदि की खरीदारी कर सकते हैं। वृश्चिक (Scorpio) स्वभाव: रहस्यमय राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: सफेद आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा, क्योंकि आप किसी काम को लेकर दूसरों पर डिपेंड न रहें, जो बाद में आपकी टेंशनों को बढ़ाएगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और आप उननी मदद के लिए आगे आएंगे, जो विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई को लेकर परेशान थे, तो उनकी समस्याएं उनके किसी सीनियर की मदद से दूर होती दिख रही है। आपअपने परिवार में चल रही उलझनों को भी मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे। Monthly Horoscope September:सितंबर में मेष और मकर राशि को मिलेगा भाग्य का साथ, यहां पढ़ें पूरा मासिक राशिफल धनु (Sagittarius) स्वभाव: दयालु राशि स्वामी: गुरु शुभ रंग: आसमानी आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की जान पहचान बढ़ेंगी। आप अपने काम को लेकर थोड़ा जल्दबाजी दिखाएंगे। जीवनसाथी की सेहत पर आपको थोड़ा ध्यान देना होगा, क्योंकि उनकी कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति यदि आपसे धन उधार मांगे, तो आप बहुत ही सोच विचारकर करें, जिसे पूरा करने में आपको समस्या आएगी। आपके आपसी रिश्तों में कड़वाहट हो सकती है। मकर (Capricorn) स्वभाव: अनुशासित राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: गोल्डन आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। दोस्तों के साथ आपकी खूब पटेगी। आपको एक साथ काफी काम हाथ लगने से व्याकाग्रता बढ़ेगी। यदि आपका धन कहीं डूबा हुआ था, तो उसके लिए आपको मिलने की पूरी संभावना है। आप अपनी किसी नए काम की शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं। विद्यार्थी शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। Shani ki Sadhe Sati:इन 3 राशियों पर है शनि की साढ़े साती का साया, जानें उपाय और बचाव के तरीके कुंभ ( Aquarius) स्वभाव: मानवतावादी राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: नीला आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। रचनात्मक कार्यो में आपकी काफी रुचि रहेगी। यदि आपकी कोई प्रिय और मूल्यवान वस्तु खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आप किसी अजनबी की बातों में ना आए। आपको पुरानी गलतियों से सबक लेना होगा। Chandra Grahan 2025:सितंबर में इस दिन लगने जा रहा है चंद्र ग्रहण, जानें भारत में कब लगेगा सूतक मीन (Pisces) स्वभाव: संवेदनशील राशि स्वामी: बृहस्पति शुभ रंग: पीला आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की आपको याद सता सकती हैं। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। सामाजिक कामों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी और आपके साख और सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी आपके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट प्लान कर सकते हैं। आप अपने घर के रिनोवेशन का काम करने की प्लानिंग करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 11:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Rashifal 02 September: वृषभ और सिंह सहित इन चार राशि वालों को नौकरी में मिल सकते हैं अच्छे अवसर #Predictions #National #AajKaRashifalInHindi #TodayRashifal #TodayRashifalInHindi #TodayHoroscope #TodayHoroscopeInHindi #RashifalToday #KumbhRashiToday #KanyaRashiToday #SubahSamachar