Rashifal 07 Dec: मेष, वृषभ और मकर राशि वालों को करियर-कारोबार में मिल सकती है सफलता, पढ़ें दैनिक राशिफल

Rashifal 7 December 2025:राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैया नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं। अपनी राशि के दैनिक राशिफल को और अधिक विस्तार से जानने के लिए myjyotish के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर से कंसल्ट करें! मेष (Aries) स्वभाव: उत्साही राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: हरा आज आपकी यश और कीर्ति बढ़ेगी। आपको किसी काम को करने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी है और आर्थिक स्थिति को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। पार्टनरशिप में कोई काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा, लेकिन आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे। लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आप परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से व्यस्त रहेंगे। परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। रोजगार के कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। वृषभ(Taurus) स्वभाव: धैर्यवान राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: लाल आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे। यदि आपको कोई टेंशन थी, तो उसका भी समाधान आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने मित्रों की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने ध्यान को केंद्रित करके कामों को करना होगा। मिथुन (Gemini) स्वभाव: जिज्ञासु राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: गुलाबी आज आपको वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। कोई फैसला बहुत ही सोच समझकर ले। आप संतान के ऊपर कोई जिम्मेदारी ना डालें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आज आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आप अपने व्यवसाय में कुछ नहीं योजनाओं को शामिल करके उसे बढ़ाने की कोशिश करते रहेंगे। वाहनों का प्रयोग आपको थोड़ा सावधान रहकर करना होगा। कर्क (Cancer) स्वभाव: भावुक राशि स्वामी: चंद्र शुभ रंग: नीला आज आपको आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपके अपने अधूरे काम पूरे होंगे। आपके काम की गति भी थोड़ी तेज रहेगी। आपका कोई अधूरा सपना पूरा होने से आपको खुशी होगी और जीवनसाथी के साथ आप कुछ समय बिताएंगे, जिससे दोनों को एक दूसरे को बेहतर जानने का मौका मिलेगा। आपका किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा। संतान की आपसे किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। सिंह राशि (Leo) स्वभाव: आत्मविश्वासी राशि स्वामी: सूर्य शुभ रंग: सफेद आज आपको आसपास रह रहे विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है और व्यस्त रहने के कारण आप अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे, जो आपकी मुश्किलों को बढ़ाएंगे। किसी नई संपत्ति की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आपको समय बिताने का मौका मिलेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी होगी। आप किसी नए काम की शुरुआत करने की आप योजना बनाएंगे, जिससे माहौल भी खुशनुमा रहेगा। कन्या (Virgo) स्वभाव: मेहनती राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: गोल्डन आज आपको जल्दबाजी में कोई काम करने से बचाव होगा। आपको काम को लेकर मेहनत अधिक रहेगी, लेकिन आपको उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे। आपको आर्थिक लेनदेन से थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों की कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है। आपको पढ़ाई-लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। तुला (Libra) स्वभाव: संतुलित राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: आसमानी आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आपको धन कमाने के अनेक अवसर मिलेंगे, जिनसे आप बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे। परिवार में चल रही कलह भी बातचीत के जरिए दूर होगी। आप किसी को धन उधार देने से बचें और किसी परिजन से आपको कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होंगी। कोई जमीन ज्यादा से थोड़ा मामला आपकी टेंशनों को बढ़ा सकता है। बिजनेस में आपको अच्छे बेनिफिट मिलेंगे। वृश्चिक (Scorpio) स्वभाव: रहस्यमय राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: बैंगनी आज का दिन आपके लिए कारोबार के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आपको पुराने इन्वेस्टमेंट सबसे अच्छा लाभ मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। आप परिवार के सदस्यों को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। आप अपने माता-पिता का सम्मान करें और यदि वह आपको कोई जिम्मेदारी दे, तो उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। सरकारी मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। धनु (Sagittarius) स्वभाव: दयालु राशि स्वामी: गुरु शुभ रंग: ग्रे आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में कामों को लेकर आपके मन में उथल-पुथल रहेगी। आपने यदि किसी बैंक से कोई कर्ज लेने का सोचा था, तो वह भी आपको मिल जाएगा। आज आपको अपनी संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा। परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है। यदि आपका धन कहीं फंस गया था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपके कुछ नया करने के प्रयास बेहतर रहेंगे। मकर (Capricorn) स्वभाव: अनुशासित राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: हरा आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप काम को लेकर पार्टनरशिप कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को ईमानदारी से काम लेना होगा। आपके अधिकारी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आप अपने मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल-मिलाप करने आ सकता है। आपकी किसी अजनबी से बिजनेस को लेकर कोई बातचीत नहीं करनी है। कुंभ ( Aquarius) स्वभाव: मानवतावादी राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: नीला आज आपको सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी में यदि आप कोई काम करेंगे, तो उसमें कोई गड़बड़ी हो सकती है। आप अपने रहन-सहन के स्तर में भी सुधार लाने की कोशिश करेंगे। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी और आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती हैं। आज आप कार्यक्षेत्र में काम को लेकर यदि अपने बॉस को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे और आपको डूबा हुआ धन मिलने से आपको खुशी होगी। मीन (Pisces) स्वभाव: संवेदनशील राशि स्वामी: बृहस्पति शुभ रंग: आसमानी आज का दिन आपके लिए धन के मामले में थोड़ा सावधानी बरतने के लिए रहेगा, इसलिए आप किसी बड़े निवेश में हाथ डालने से बचें, नहीं तो बाद में आपको कोई भारी नुकसान हो सकता है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को किसी एक्सपर्ट के राय के बिना आगे बढ़ने से नुकसान होगा। आप अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करें, इसलिए किसी अजनबी की बातों पर भरोसा न करें। आपके पिताजी की सेहत में गिरावट आने से भागदौड़ अधिक रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 10:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rashifal 07 Dec: मेष, वृषभ और मकर राशि वालों को करियर-कारोबार में मिल सकती है सफलता, पढ़ें दैनिक राशिफल #Predictions #National #AajKaRashifalInHindi #TodayRashifal #TodayRashifalInHindi #TodayHoroscope #TodayHoroscopeInHindi #RashifalToday #KumbhRashiToday #KanyaRashiToday #SubahSamachar