Rashifal 09 December: मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों के जीवन में दिखेगा बड़ा बदलाव, पढ़ें दैनिक राशिफल
Rashifal 9 December 2025:राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैया नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं। अपनी राशि के दैनिक राशिफल को और अधिक विस्तार से जानने के लिए myjyotish के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर से कंसल्ट करें! मेष (Aries) स्वभाव: उत्साही राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: हरा आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपके जीवन में कुछ बड़े बदलाव आएंगे, जिनको लेकर आप काफी उत्साहित रहेंगे। सिंगल लोग अपने प्यार को पाकर काफी खुश होंगे, उनके परिवार के सदस्यों से भी विवाह प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। व्यवसाय में भी आपको अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे आपकी इनकम भी बढे़गी। आपका कोई काम यदि रुका हुआ था, तो उसे भी आप पूरा करने की कोशिश करेंगे। संतान की पढ़ाई-लिखाई को लेकर कहीं बाहर जा सकती हैं। वृषभ(Taurus) स्वभाव: धैर्यवान राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: लाल आज का दिन आपके लिए सरकारी मामलों में बढ़िया रहने वाला है। वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। आय के सोर्स बढ़ेंगे। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर बातचीत करेंगे, जिससे आप काफी व्यस्त रहेंगे। किसी सदस्य से यदि कोई वाद-विवाद लंबे समय से चला आ रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपको भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचना होगा। वाहन के अकस्मात खराबी के कारण आपकी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। मिथुन (Gemini) स्वभाव: जिज्ञासु राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: गुलाबी आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में बढ़िया रहने वाला है। आपके पारिवारिक रिश्ते भी पहले से बेहतर रहेंगे, लेकिन आपकी कोई शारीरिक समस्या उभरेगी, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएगी। आप परिवार में छोटे बच्चों के साथ कुछ मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे और अपनी शौक मौज की चीजों की भी अच्छी खासी खरीदारी करेंगे। जीवनसाथी आपके कामो में पूरा साथ देंगे, जिससे आपको यदि कोई टेशन चल रही थी, उसे भी दूर करने का मौका मिलेगा। कर्क (Cancer) स्वभाव: भावुक राशि स्वामी: चंद्र शुभ रंग: नीला आज का दिन आपके लिए किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए रहेगा। आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ने से खुशी होगी। रोजगार को लेकर इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आप अपने किसी मित्र से कोई ऐसी बात ना बोले, जो कि उन्हें फिर बुरी लगे। प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं। आज आपकी धार्मिक कामों में काफी रुचि रहेगी, लेकिन आपको किसी अजनबी से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। सिंह राशि (Leo) स्वभाव: आत्मविश्वासी राशि स्वामी: सूर्य शुभ रंग: सफेद आज आपके दिए गए सुझावों से लोग प्रभावित होगे और आप अपने पारिवारिक मामलों को भी मिल बैठकर निपटाएंगे। आपके कुछ शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। संतान के करियर पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपका मूड थोड़ा बदला बदला रहेगा, इसलिए आप किसी से कोई बात सोच समझकर बोले। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। कन्या (Virgo) स्वभाव: मेहनती राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: गोल्डन आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको अच्छी सफलता मिलेगी। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी पैतृक संपति की प्राप्ति होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती हैं। आपकी कोई पुरानी समस्या उभरेगी जिससे आपकी टेंशन भी बढे़गी। भाई-बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। तुला (Libra) स्वभाव: संतुलित राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: आसमानी आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती हैं। आप किसी से यदि कोई लेनदेन करेंगे, तो पूरी लिखापढ़ी करके करें, नहीं तो बाद में आपका कोई नुकसान हो सकता है। आपको अपने किसी पुराने मित्र की याद सताएगी। धन को लेकर आपका यदि कोई काम रुका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है। आज आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है। वृश्चिक (Scorpio) स्वभाव: रहस्यमय राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: बैंगनी आज आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने का आपको मौका मिलेगा। जीवनसाथी आपके कामों में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। व्यापार में स्थिति पहले से बेहतर होगी। धनु (Sagittarius) स्वभाव: दयालु राशि स्वामी: गुरु शुभ रंग: ग्रे आज का दिन अपने कामों में बदलाव करने के लिए रहेगा। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है, लेकिन आप जीवनसाथी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो दोनों मिल बैठकर उस समस्या को दूर करने की कोशिश करें। वाहनों का प्रयोग आपको थोड़ा सावधान रहकर करना होगा। आपकी कुछ नया काम करने की इच्छा जागृत होगी। आप अपनी शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। मकर (Capricorn) स्वभाव: अनुशासित राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: हरा आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आपको अपने माता-पिता की सेहत पर थोड़ा ध्यान देना होगा और संतान के कहने में आकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करने से बचें, नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान भी हो सकता है। आप अपने बिजनेस में काम करने से पहले आंख और कान खुले रखें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आप अपनी माताजी से किसी बहसबाजी में पड़ सकते हैं। कुंभ ( Aquarius) स्वभाव: मानवतावादी राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: नीला आज का दिन आपके लिए टेंशनों से भरा रहने वाला है। आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और कामों में आगे बढ़ें। आपको अपने पिताजी। से काम को लेकर बातचीत करनी होगी। आपको अपने बॉस से कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है, जिसमें आपको कुछ नियमों पर भी पूरा ध्यान देना होगा। आपका उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिलने से खुशी होगी। मीन (Pisces) स्वभाव: संवेदनशील राशि स्वामी: बृहस्पति शुभ रंग: आसमानी आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको अपनी इनकम को ध्यान में रखकर व्यय करने होंगे। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। आप किसी नए काम को करने की शुरुआत कर सकते हैं। पार्टनरशिप में यदि कोई काम करेंगे, तो आपकी अपने पार्टनर से खूब पटेगी, जिससे आपका व्यापार भी बेहतर रहेगा। आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आपका कोई सहयोगी आपके कामों को बिगाड़ सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 11:49 IST
Rashifal 09 December: मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों के जीवन में दिखेगा बड़ा बदलाव, पढ़ें दैनिक राशिफल #Predictions #National #AajKaRashifalInHindi #TodayRashifal #TodayRashifalInHindi #TodayHoroscope #TodayHoroscopeInHindi #RashifalToday #KumbhRashiToday #KanyaRashiToday #SubahSamachar
