Aaj Ka Rashifal 19 Nov: मिथुन और कर्क समेत इन चार राशि वालों को मिल सकती है खुशखबरी, पढ़ें दैनिक राशिफल
Aaj Ka Rashifal 19 November 2025: आज बुधवार, 19 नवंबर का दिन है। आज के दिन चंद्रमा का गोचर विशाखा नक्षत्र और और तुला राशि में है। इसके अलावा चंद्रमा के साथ दूसरे भाव में सूर्य-बुधादित्य योग बनाएंगे ऐसे में आज के दिन कुछ राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा। आइए जानते हैं आज का राशिफल। राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैया नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं। अपनी राशि के दैनिक राशिफल को और अधिक विस्तार से जानने के लिए myjyotish के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर से कंसल्ट करें! मेष (Aries) स्वभाव: उत्साही राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: हरा आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी दूर रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिलेगी। आज आप अपने काम को दूसरों के भरोसे छोड़ सकते हैं, जो आपकी समस्या को बढ़ा सकते हैं। लेनदेन से संबंधित मामलों को लेकर आप किसी पर डिपेंड ना रहें और किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें, नहीं तो बाद में आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। वृषभ(Taurus) स्वभाव: धैर्यवान राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: लाल आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आप कुछ काम करने की सोचेंगे, लेकिन उसमें विघ्न आने से आपकी बेवजह की टेंशन बढ़ेगी। आपकी कोई शारीरिक समस्या भी बढ़ सकती है। आप परिवार में कोई सदस्य यदि कोई धन संबंधी मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आप किसी नए वाहन की खरीदारी की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसके लिए कोई लोन आदि भी लेना पड़ सकता है। मिथुन (Gemini) स्वभाव: जिज्ञासु राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: सफेद आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी, जिससे आपका मनोबल और बढ़ेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको कुछ नया करने की इच्छा जागृत होगी। संतान पक्ष की ओर से भी आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। कर्क (Cancer) स्वभाव: भावुक राशि स्वामी: चंद्र शुभ रंग: पीला आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपकी काम की गति भी बेहतर रहेगी और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी कोई बात बनते-बनते बिगड़ सकती है। आपको अपने बॉस से किसी बात को लेकर नहीं उलझना है, नहीं तो आपकी लड़ाई-झगड़े बढ़ेंगे। आपको अपने बिजनेस से धन संबंधित काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। सिंह राशि (Leo) स्वभाव: आत्मविश्वासी राशि स्वामी: सूर्य शुभ रंग: गुलाबी आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले, नहीं तो बेवजह का लड़ाई-झगड़ा हो सकता है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। यदि आपने अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ा, तो वह आपके लिए समस्या बन सकते हैं। आप माताजी से किए हुए वादे को पूरा करेंगे। कन्या (Virgo) स्वभाव: मेहनती राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: नीला आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। आपके खिलाफ कोई विरोधी षड्यंत्र रच सकता है। आपको अपने किसी लिए गए निर्णय के लिए पछतावा हो सकता है। आपको किसी तरह के सामाजिक सम्मान की प्राप्ति हो सकती हैं और आपके कामों के सराहना होगी, लेकिन परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा होगा। तुला (Libra) स्वभाव: संतुलित राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: पीला आज का दिन आपके लिए किसी नए घर आदि की खरीदारी के लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आप अपने किसी सहयोगी से काम को लेकर सलाह ले सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारी से बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे और आप किसी नए काम में भी हाथ आजमाने की कोशिश करेंगे। आपकी किसी गलती से पर्दा उठ सकता है। जीवनसाथी से चल रही अनबन भी दूर होगी। वृश्चिक (Scorpio) स्वभाव: रहस्यमय राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: केसरी आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है और आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखना होगा। आप मित्रों के साथ किसी पार्टी आदि को करने की योजना बनाएंगे। परिवार के सदस्यों में यदि प्रॉपर्टी को लेकर कोई वाद-विवाद खड़ा होगा, तो उसे भी आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे। धनु (Sagittarius) स्वभाव: दयालु राशि स्वामी: गुरु शुभ रंग: हरा आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी पुरानी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। आपको अपने किसी वाद-विवाद को मिल बैठकर निपटाने की आवश्यकता है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से सता रहा था, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा और माता-पिता से आप काम को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं। मकर (Capricorn) स्वभाव: अनुशासित राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: नीला आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपके परिवार में किसी सदस्य का विवाह के बात पक्की हो सकती हैं और आपको नौकरी में भी प्रमोशन आदि जैसी कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। आपको अपने खर्चों का लेखा-जोखा रखना होगा। आपको आय और व्यय में तालमेल बनकर चलना होगा। आप अपने परिवार में किसी सदस्य किए हुए वादे को पूरा करेंगे। कुंभ ( Aquarius) स्वभाव: मानवतावादी राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: सफेद आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह में आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन आप धैर्य और संयम से काम लेंगे, तो आप अपने सभी कामों को समय से निपटाने की कोशिश करेंगे। आपका कोई कानूनी मामला आपकी समस्याओं को बढ़ाएगा। आप अपने किसी विरोधी की बातों में ना आएं। आपको अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। मीन (Pisces) स्वभाव: संवेदनशील राशि स्वामी: बृहस्पति शुभ रंग: गुलाबी आज आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति पर अच्छा खासा खर्चा करेंगे। आपके बॉस से भी आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से भी आपको थोड़ा सावधान रहना होगा। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। आप अपनी पर्सनालिटी में निखार लाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 11:36 IST
Aaj Ka Rashifal 19 Nov: मिथुन और कर्क समेत इन चार राशि वालों को मिल सकती है खुशखबरी, पढ़ें दैनिक राशिफल #Predictions #National #AajKaRashifalInHindi #TodayRashifal #TodayRashifalInHindi #TodayHoroscope #TodayHoroscopeInHindi #RashifalToday #KumbhRashiToday #KanyaRashiToday #SubahSamachar
