Rashifal 29 Sep: मिथुन, मकर और मीन राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी और मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल

Daily Horoscope | Aaj Ka Rashifal राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैया नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं। अपनी राशि के दैनिक राशिफल को और अधिक विस्तार से जानने के लिए myjyotish के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर से कंसल्ट करें! मेष (Aries) स्वभाव: उत्साही राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: लाल आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। आप काम को लेकर कुछ योजना बना सकते हैं। सामाजिक कामों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो उसके भी मिलने की पूरी संभावना है। किसी कानूनी मामले से आपको छुटकारा मिलेगा, जिसको लेकर आप परेशान चल रहे थे। वृषभ (Taurus) स्वभाव: धैर्यवान राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: हरा आज का दिन आपके लिए खर्चो से भरा रहने वाला होगा। आप पार्टनरशिप में ऐसा कोई काम ना करें, जो आपको नुकसान दे। आप माता-पिता का आशीर्वाद लेकर कहीं घूमने-फिरने जाएंगे। आपको परिवार में कोई फैसला समझदारी दिखाते हुए लेना होगा। व्यापार की ओर बढ़ रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा। आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचा सकते हैं। आपका मन इधर-उधर के कामों में खूब लगेगा। साझेदारी आप किसी काम को लेकर हां ना करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। मिथुन (Gemini) स्वभाव: जिज्ञासु राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: सफेद आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपको घर-बाहर के कामों में तालमेल बनाकर चलना होगा। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आपके परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिसमें आपको भागदौड़ करनी पड़ेगी। आध्यात्म के कार्यो में भी आप सम्मिलित हो सकते हैं। आपका आत्मविश्वास में मजबूत रहेगा। कर्क (Cancer) स्वभाव: भावुक राशि स्वामी: चंद्र शुभ रंग: आसमानी आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आपके अनुभवों का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको किसी नये मकान की खरीदारी के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। भाई व बहनों से किसी बात को लेकर आपको धोखा मिल सकता है। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। सिंह राशि (Leo) स्वभाव: आत्मविश्वासी राशि स्वामी: सूर्य शुभ रंग: ग्रे आज आपको किसी काम में लापरवाही करने से बचना होगा। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी की कहीसुनी बातों का भरोसा ना करें। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपको किसी काम को लेकर बाहर जाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लगा सकता है। Shardiya Navratri 2025:नवरात्रि व्रत में जरूर करें इन पांच नियमों का पालन, मनोवांछित फल की होगी प्राप्ति कन्या (Virgo) स्वभाव: मेहनती राशि स्वामी: बुध शुभ रंग: हरा आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। तुला (Libra) स्वभाव: संतुलित राशि स्वामी: शुक्र शुभ रंग: पीला आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। आप अपने मनमाने व्यवहार के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई लंबे समय समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है, जो आपको खुशी देगा। परिवार में सदस्यों का सहयोग बना रहेगा। श्रीभगवान जी की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। Shardiya Navratri 2025:माता रानी को खुश करने के लिए अपनाएं ये चार अचूक उपाय, बरसेगी मां दुर्गा की विशेष कृपा वृश्चिक (Scorpio) स्वभाव: रहस्यमय राशि स्वामी: मंगल शुभ रंग: गुलाबी आज आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। आप अपने कामों को कल पर ना टालें। भाई- बहनों का भी आपको पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ रुकावटें आ सकती हैं, जिनसे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने आलस्य को त्यागकर अपने कामों में आगे बढ़ें। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप किसी काम को लेकर थोड़ा एतियात बरतें। आपका कोई पुराना रोग बढ़ सकता है। धनु (Sagittarius) स्वभाव: दयालु राशि स्वामी: गुरु शुभ रंग: ग्रे आज आपको काम को लेकर मेहनत अधिक रहेगी। धार्मिक कामों में आपकी काफी रुचि रहेगी। वरिष्ठ सदस्यों का आपका पूरा सहयोग मिलेगा। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे, जिसमें आपकी कुछ पुरानी यादें भी ताजा होगी। आपको अपने पुराने किए गए निवेशों से अच्छा लाभ मिलेगा। विद्यार्थी सरकारी नौकरी से संबंधित किसी परीक्षा की तैयारी में पूरी मेहनत से जुटेंगे। घूमने-फिरने के आपको कोई जानकारी प्राप्त होगी। मकर (Capricorn) स्वभाव: अनुशासित राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: लाल आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी शौक और मौज की चीजों में इजाफा होगा। दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम और सहयोग बना रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से खूब पटेगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। यदि आपको कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी मिली, तो आप उस पर खरी उतरेगी। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। आप किसी नए घर मकान, दुकान आदि की खरीददारी कर सकते हैं। कुंभ ( Aquarius) स्वभाव: मानवतावादी राशि स्वामी: शनि शुभ रंग: गोल्डन आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको अपने खर्चो का लेखा-जोखा रखना होगा और आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलें। आपने यदि कोई बात गुप्त रखी थी, तो वह परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आपको छुटपुट लाभ की योजना पर पूरा ध्यान देना होगा। संतान की सेहत को लेकर आपको थोड़ा एतियात बरतनी होगी और आपको यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो आप उसे दूर करने की पूरी कोशिश करें। मीन (Pisces) स्वभाव: संवेदनशील राशि स्वामी: बृहस्पति शुभ रंग: आसमानी आज का दिन आपके लिए मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा और वह किसी प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले सकते हैं। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी और परिवार में चल रही कलह आज से फिर से सिर उठायेगी, लेकिन आप उसे वरिष्ठ सदस्यों की मदद से आसानी से दूर कर सकते हैं। आप अपने घर के कामों में कोई बदलाव करने की सोचेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 11:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rashifal 29 Sep: मिथुन, मकर और मीन राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी और मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल #Predictions #National #AajKaRashifalInHindi #TodayRashifal #TodayRashifalInHindi #TodayHoroscope #TodayHoroscopeInHindi #RashifalToday #KumbhRashiToday #KanyaRashiToday #SubahSamachar