आज का शब्द : लालिमा और अमृता प्रीतम की कविता- आज धरती से कौन विदा हुआ

'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- लालिमा, जिसका अर्थ है- लाल होने का भाव , लाली | प्रस्तुत है अमृता प्रीतम की कविता- आज धरती से कौन विदा हुआ आज धरती से कौन विदा हुआ कि आसमान ने बाँहें फैला कर धरती को गले से लगा लिया त्रिपुरा ने हरी चादर कफ़न पर डाली और सुबह की लालिमा ने आँखों का पानी पोंछ कर धरती के कंधे पर हाथ टिकाया कहा— थोड़ी-सी महक विदा हुई है पर दिल से न लगाना कि आसमान ने तुम्हारी महक को सीने में सँभाल लिया है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आज का शब्द : लालिमा और अमृता प्रीतम की कविता- आज धरती से कौन विदा हुआ #Kavya #AajKaShabd #आजकाशब्द #Hindihanihum #हिंदीहैंहम #HindiApnoKiBhashaSapnoKiBhasha #हिंदीअपनोंकीभाषासपनोंकीभाषा #HindiHainHum #हिंदीहैंहम #HindiBhasha #हिंदीभाषा #SubahSamachar