Aaj Ka Tula Rashifal: आज का तुला राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

तुला (Libra) तुला राशि के लोग संतुलन प्रिय, सौम्य और न्यायप्रिय होते हैं। इन्हें सौंदर्य और कला से प्रेम होता है। ये दूसरों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखना पसंद करते हैं, लेकिन कभी-कभी निर्णय लेने में दुविधा महसूस कर सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार, तुला राशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: रे, रो, रा, ता, ते, तू तुला दैनिक राशिफल(Libra Daily Horoscope) आज आपको यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपकी सेहत में भी पहले से सुधार आएगा। आप मौज मस्ती भरे फलों का आनंद लेंगे। संतान को आप किसी नए कोर्स में एडमिशन दिला सकते हैं। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आएंगे, लेकिन आपके कुछ प्रतिद्वंदी आपके कामों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। आप अपने चतुर बुद्धि का प्रयोग करके उन्हें आसानी से मात दे सकेंगे। उपाय तुला राशि के लोगों को देवी लक्ष्मी के मंत्र 'ऊँ महालक्ष्म्यै नमः' का जाप करना चाहिए। भगवान शंकर और हनुमान जी का पूजन करना तुला राशि वालों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। तुला राशि वाले केसर का तिलक लगाएं और पीले रंग के कपड़े पहनें। इसके अलावा तुला राशि वालों को गाय को केला खिलाना चाहिए और गुड़ का दान करना चाहिए। वार्षिक राशिफल 2025 मेष राशिफल 2025 तुला राशिफल 2025 वृषभ राशिफल 2025 वृश्चिक राशिफल2025 मिथुन राशिफल 2025 धनु राशिफल 2025 कर्क राशिफल 2025 मकर राशिफल 2025 सिंह राशिफल 2025 कुंभ राशिफल 2025 कन्या राशिफल 2025 मीन राशिफल 2025 Rahu Gochar 2025:साल 2025 में राहु का राशि परिवर्तन, जानें 12 राशियों पर क्या होगा इसका प्रभाव Ketu Gochar:साल 2025 में केतु बदलेंगे चाल और करेंगे बड़ा राशि परिवर्तन, जानें 12 राशियों पर इसका प्रभाव Yearly Horoscope 2025:नए साल 2025 का राशिफल, पढ़ें जनवरी से दिसंबर तक 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा नववर्ष डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 15:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Tula Rashifal: आज का तुला राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन #Predictions #National #International #HoroscopeToday #DailyHoroscope #AajKaRashifal #AajKaTulaRashifal #TulaRashiToday #DailyRashifal #SubahSamachar