Aaj Ka Vrishchik Rashifal: आज का वृश्चिक राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

वृश्चिक (Scorpio) वृश्चिक राशि के लोग रहस्यमय, दृढ़ निश्चयी और जुनूनी होते हैं। ये गहराई से सोचने वाले होते हैं और अपनी भावनाओं को आसानी से प्रकट नहीं करते। हालांकि, कभी-कभी ये बहुत ही गुस्से वाले और शक करने वाले हो सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार, वृश्चिक राशि के जातकों के नाम निम्नलिखित अक्षरों से शुरू हो सकते हैं: लो, ने, नी, नू, या, यी वृश्चिक दैनिक राशिफल(Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आप किसी और नए काम को लेकर योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको किसी कानूनी मामले में अच्छा खासा धन खर्च करने के बाद ही सफलता हासिल होती दिख रही है। आपको किसी बचत की योजना में धन लगाने के बारे में सोच विचार करना होगा। संतान के करियर को लेकर आपको थोड़ा टेंशन रहेगी। उपाय वृश्चिक राशि के लोगों को कष्टों के समय हनुमान चालीसा और रामायण का पाठ करना चाहिए। महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र, और रामनाम का जाप भी इनके लिए लाभकारी साबित होता है। वृश्चिक राशि के लोग हनुमान जी की पूजा करें। वृश्चिक राशि के लोग दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें। Rahu Gochar 2025:साल 2025 में राहु का राशि परिवर्तन, जानें 12 राशियों पर क्या होगा इसका प्रभाव Ketu Gochar:साल 2025 में केतु बदलेंगे चाल और करेंगे बड़ा राशि परिवर्तन, जानें 12 राशियों पर इसका प्रभाव Yearly Horoscope 2025:नए साल 2025 का राशिफल, पढ़ें जनवरी से दिसंबर तक 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा नववर्ष डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 15:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Vrishchik Rashifal: आज का वृश्चिक राशिफल, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन #Predictions #National #AajKaVrishchikRashifal #TodaysHoroscope #VrishchikRashiToday #ScorpioHoroscopeToday #SubahSamachar