Goa: गोवा में अराजकता के खिलाफ आम आदमी पार्टी का बड़ा अभियान, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
गोवा में आम आदमी पार्टी ने राज्यव्यापी अभियान शुरू कर दिया है, जिसका मकसद राज्य को डर और अराजकता से मुक्त कराना है। पार्टी ने इसे सीधे तौर पर बीजेपी सरकार के खिलाफ चलाया। इसके साथ ही गोवा के नागरिकों को सुरक्षा, शांति और न्याय दिलाने का वादा किया । पार्टी के अनुसार, गोवा में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पिछले छह वर्षों में गंभीर अपराधों में 38% से अधिक वृद्धि हुई है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 40% से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केवल पिछले एक साल में 120 से अधिक हत्या या हत्या के प्रयास, 350 से अधिक महिलाओं पर हमले और 800 से अधिक चोरी-लूट के मामले सामने आए हैं। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाए आरोप आप ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह राज्य की जमीन और संसाधनों को निजी कंपनियों और बिल्डरों को सौंप रही है। पिछले कुछ वर्षों में 3,200 एकड़ से अधिक सरकारी और सामुदायिक जमीन बिना स्थानीय सहमति के ट्रांसफर की गई। पार्टी का कहना है कि इस प्रक्रिया के खिलाफ आवाज उठाने वालों को धमकाया जाता है। ये भी पढ़ें-संसद की स्थायी समितियों का कार्यकाल दो साल करने पर विचार, सांसदों ने की थी मांग विकास को लेकर भी उठाए सवाल सड़कों और बुनियादी सुविधाओं की हालत भी खराब है। राज्य की 72% सड़कें मरम्मत की प्रतीक्षा में हैं और बारिश में कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं। आप ने पहले ही इन मुद्दों को जनता के सामने रखा है और 50,000 से अधिक लोग सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर कर चुके हैं। आप का संदेश साफ है: अब गोवा की जनता डर नहीं मानेगी। अभियान का नारा है, अराजकता का राज चलेगा, जनता का राज चलेगा। यह केवल राजनीतिक अभियान नहीं, बल्कि हर गोवावासी की जनभावना बन चुका है। जनता की यह आवाज राज्य में नई दिशा तय करेगी और बीजेपी के डर और अराजकता के शासन को चुनौती देगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 15:57 IST
Goa: गोवा में अराजकता के खिलाफ आम आदमी पार्टी का बड़ा अभियान, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल #IndiaNews #National #GoaNews #Aap #Bjp #CrimeAlert #PublicSafety #GoaProtest #LawAndOrder #PoliticalMovement #SubahSamachar