Aamir Khan: अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट महाभारत पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म
अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार नई-नई अपडेट सामने आ रही हैं। वहीं पिछले काफी वक्त से आमिर खान के भारत के सबसे बड़े महाकाव्य महाभारत को बनाने की भी चर्चाएं हो रही हैं। आमिर इस बड़े प्रोजेक्ट को पर्दे पर उतारने की लगातार कोशिश में लगे हैं। हाल ही में आमिर खान ने अपने आगामी बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की, जिनमें वो बतौर निर्माता भी नजर आएंगे। महाभारत पर काम शुरू करेंगे आमिर हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत मेंं आमिर खान ने बताया कि अब वो उस फिल्म पर नजर रख रहे हैं जिसे वे अपनी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षाओं में से एक कहते हैं। अभिनेता ने कहा, “मुझे इस साल इस पर काम शुरू करने की उम्मीद है। ऑस्कर विजेता लॉर्ड ऑफ द रिंग्स ट्रियोलॉजी की तरह महाभारत एक मल्टी-फिल्म रूपांतरण होगा। इसमें कुछ समय लगेगा क्योंकि स्क्रिप्टिंग में कुछ साल लगेंगे।” हालांकि, आमिर ने ये भरोसा जरूर जताया कि फैंस इस प्रोजेक्ट को इस साल शुरू होते देख सकते हैं। वहीं फिल्म में खुद एक्टिंग करने के सवाल पर आमिर ने अभी ये तय नहीं किया कि वो इस फिल्म में अभिनय करेंगे या नहीं। उनका कहना है कि हम देखेंगे कि हमें किस भूमिका के लिए कौन उपयुक्त है। यह खबर भी पढ़ें:BR Chopra:60 के दौर में दीं सफल फिल्में, अशोक कुमार-दिलीप कुमार का करियर बनाया; फिर टीवी पर दिया सबसे सफल शो कई पार्ट्स में बनेगी महाभारत महाभारत जैसी फिल्म का निर्देशन क्या आमिर खुद करेंगे या इसकी जिम्मेदारी किसी और को मिलेगी। इस पर अभिनेता ने कहा, “महाभारत के विशाल स्तर को एक बड़े और व्यापक नजरिए की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि आप महाभारत को एक फिल्म में बता सकते हैं, इसलिए यह कई फिल्मों में होगी। मैं बड़े पैमाने पर देख रहा हूं। चूंकि यह कई पार्ट्स में सामने आएगी, इसलिए यह कहना जल्दबाजी होगी कि मैं इसका निर्देशन करूंगा या नहीं। मुझे लगता है कि हमें कई निर्देशकों की आवश्यकता हो सकती है।” यह खबर भी पढ़ें:Peddi:बुच्ची बाबू सना ने 'पेद्दी' को लेकर बताई दिल्चस्प बातें, कोविड महामारी के दौरान लिखी थी फिल्म की कहानी पिछले कई सालों से इस पर काम कर रहे आमिर आमिर खान पिछले कई वर्षों से अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं और इसे बनाने का प्रयास कर रहे हैं। 2018 में वापस यह बताया गया था कि अभिनेता राकेश शर्मा की बायोपिक से बाहर निकल गए ताकि वह इस फिल्म पर काम कर सकें, जिसके बारे में अफवाह थी कि यह 1000 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई जाएगी। हालांकि, बीच में लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद ऐसी भी खबरें आई थीं कि आमिर ने महाभारत को लेकर अपना आइडिया ड्रॉप कर दिया है। लेकिन अब आमिर ने इसके बारे में ताजा अपडेट देकर ये साफ कर दिया है कि आमिर अभी भी इस बड़े प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 07:49 IST
Aamir Khan: अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट महाभारत पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म #Bollywood #Entertainment #National #AamirKhan #AamirKhanBigProject #Mahabharat #AamirKhanMakingMahabharat #SubahSamachar