Coolie: कुली में आमिर खान का होगा अहम किरदार, क्लाईमैक्स में रजनीकांत से होगी कड़ी टक्कर
रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड से आमिर खान, तेलुगु सिनेमा से नागार्जुन, कन्नड़ सिनेमा से उपेंद्र राव और मलयालम सिनेमा से सौबिन शाहिर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। खास बात ये है कि आमिर खान इस फिल्म में रजनीकांत के पुराने दोस्त के किरदार में दिखेंगे। आमिर का होगा अहम किरदार सूत्रों की मानें तो फिल्म की कहानी 1990 के दशक में चल रही सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। आमिर फिल्म में रजनीकांत के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं, जो कहानी में अहम भूमिका निभाता है। यह कोई छोटा-मोटा कैमियो नहीं है, बल्कि कहानी के महत्वपूर्ण हिस्सों में आमिर की मौजूदगी नजर आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 13, 2025, 07:49 IST
Coolie: कुली में आमिर खान का होगा अहम किरदार, क्लाईमैक्स में रजनीकांत से होगी कड़ी टक्कर #Entertainment #SouthCinema #National #Coolie #CoolieStarCast #AamirKhan #AamirKhanInCoolie #Rajinikanth #RajinikanthInCoolie #CoolieStory #SubahSamachar