Aamir Khan: गुजरात के गांव में सितारे जमीन पर स्क्रीनिंग के बाद बोले आमिर, लगान की पुरानी यादें ताजा हो गई

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान शुक्रवार को गुजरात के भुज में स्थित कुणारिया गांव पहुंचे थे, जहां साल 2001 में आई उनकी फिल्म 'लगान' की शूटिंग हुई थी। इसगांव में पहुंचकर अभिनेता ने अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग की और ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर फिल्म का आनंद लिया, जिसके कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं। फिल्म देखने के बाद अभिनेता ने मीडिया से बात की और कहा कि उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। आइए जानते हैं आमिर खान ने और क्या कहा। क्या बोले आमिर खान एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आमिर खान जमीन पर बैठकर ग्रामीणों के साथ फिल्म का आनंद लेते दिखाई देरहे हैं। इसके बाद उन्हें मीडिया से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। अभिनेता ने कहा, 'मैं गांव में आया हूं और 'लगान' की पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। मुझे कई वर्षों से चिंता हो रही थी कि ग्रामीण इलाकों में थिएटर कम हैं और सिनेमा को इन इलाकों तक भी पहुंचना चाहिए। मैं चाहता था कि मेरी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' देश के हर गांव और घर-घर तक पहुंचे। इसलिए मेरा प्रयास था कि कुछ ऐसा किया जाए कि किफायती दामों में ग्रामीण दर्शकों तक भी फिल्में पहुंचाई जा सकें। इस वजह से मैं इस फिल्म को यूट्यूब के जरिए कोने-कोने तक पहुंचाने का संदेश दे रहा हूं। आज फिल्म को पूरे गांव ने मात्र 100 रुपये में देखा, जो सामाजिक संदेश देता है। इस प्रयोग से गुजरात के कोटाई गांव में पहली बार स्क्रीनिंग हुई।' #WATCH | Kachchh, Gujarat | Actor Aamir Khan says, quot;My memories of Lagaan got refreshed today. I have a concern as there are fewer theatres in the rural areas, and the cinema should reach these areasThe UPI scheme brought by our government has proven to be very successfulI… pic.twitter.com/9cQrpQKXBymdash; ANI (@ANI) August 1, 2025 अब ऑनलाइनदेख सकते हैं फिल्म फिल्म 'सितारे जमीन पर' को आमिर खान ने ओटीटी पर रिलीज नहीं किया है, बल्कि इसे सीधे यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। फिल्म को आमिर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल 'Aamir Khan Talkies' पर 01 अगस्त को रिलीज किया गया। यहां फिल्म को पे-पर-व्यू मॉडल के अनुसार रिलीज किया गया है। 100 रुपये का भुगतान करके फिल्म को देखा जा सकता है। यह खबर भी पढ़ें:Aamir Khan: 'लगान' में दिखाए गए इस गांव में 25 साल बाद आमिर की वापसी, ग्रामीणों के साथ देखी 'सितारे जमीन पर' 'सितारे जमीन पर' के बारे में 'सितारे जमीन पर'एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा है, जो 2018 की स्पेनिश फिल्म 'चैंपियंस' का आधिकारिक रूपांतरण है। इसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो मानसिक रूप से विकलांग खिलाड़ियों की एक टीम का मार्गदर्शन करते हैं। फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है और इसमें जेनिलिया देशमुख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 09:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aamir Khan: गुजरात के गांव में सितारे जमीन पर स्क्रीनिंग के बाद बोले आमिर, लगान की पुरानी यादें ताजा हो गई #Entertainment #National #AamirKhan #SitaareZameenPar #Lagaan #SitaareZameenParScreeningInGujarat #SubahSamachar