Aamir Khan: अभिनय के बाद अब आमिर खान ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट, वायरल वीडियो देख फैंस हुए मुरीद

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अक्सर अपनी फिल्मों, परफॉर्मेंस और बयानोंसे सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने अभिनय या किसी फिल्म के कारण नहीं, बल्कि अपनी गायकी की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें आमिर खान सुरों का जादू बिखेरते दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, फैन्स ने कमेंट सेक्शन को दिल वाले इमोजी और तारीफों से भर दिया। इवेंट में बिखेरा संगीत का जादू आमिर खान का यह वीडियो गायकी के दिग्गज सुरेश वाडकर की म्यूजिक अकादमी के इवेंड से सामने आया है। इसमें आमिर कैज़ुअल ड्रेस में नजर आ रहे हैं और एक गायक के साथ मिलकर राग गुनगुना रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by tahirJasus 007 (@tahirjasus2)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 15:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aamir Khan: अभिनय के बाद अब आमिर खान ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट, वायरल वीडियो देख फैंस हुए मुरीद #Bollywood #Entertainment #National #AamirKhan #AamirKhanSinging #MrPerfectionist #BollywoodActor #ViralVideo #SocialMedia #FansReaction #Gauri #ViralBhayani #ShahrukhKhan #SubahSamachar