Aamir-Gauri: गौरी स्प्रैट से खुश हैं आमिर खान के घरवाले? निखत खान ने भाई की गर्लफ्रेंड को लेकर किए कई खुलासे
आमिर खान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया को मिलवाया। अब इसके कुछ दिनों बाद अभिनेता की बहन निखत खान हेगड़े ने गौरी के बारे में परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बात की है। पिछले हफ्ते आमिर ने 14 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन से पहले मीडियाकर्मियों से मुलाकात के दौरान घोषणा की थी कि वह और गौरी डेढ़ साल से डेटिंग कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 09:33 IST
Aamir-Gauri: गौरी स्प्रैट से खुश हैं आमिर खान के घरवाले? निखत खान ने भाई की गर्लफ्रेंड को लेकर किए कई खुलासे #Bollywood #Entertainment #National #AamirKhan #NikhatHegde #GauriSpratt #SubahSamachar