Chandigarh: राज्यपाल से मिलेगा आप का डेलीगेशन, पीयू सीनेट और सिंडिकेट भंग किए जाने के मुद्दे पर होगी चर्चा
आम आदमी पार्टी और पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट मेंबर्स का डेलीगेशन आज राज्यपाल सेदोपहर 12 बजे मुलाकात करेगा। केंद्र द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट और सिंडिकेट भंग किए जाने के मुद्दे पर डेलीगेशन राज्यपाल से चर्चा करेगा। डेलीगेशन को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमालीड करेंगे। उनके साथ सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, सांसद मलविंदर सिंह कंग, विधायक दिनेश चड्ढा, गोल्डी कंबोज, दविंदर सिंह लाडी और पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट मेंबर्स रविंदर सिंह धालीवाल तथा आई.पी. सिद्धू मौजूद रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 07:10 IST
Chandigarh: राज्यपाल से मिलेगा आप का डेलीगेशन, पीयू सीनेट और सिंडिकेट भंग किए जाने के मुद्दे पर होगी चर्चा #CityStates #Chandigarh-punjab #AapPunjab #PanjabUniversity #GovernorGulabChandKataria #SubahSamachar
