Sonipat News: आप नेता देवेंद्र गौतम को पुलिस ने किया डिटेन, सीएम जाने के बाद छोड़ा
सोनीपत। मुख्यमंत्री नायब सैनी के आगमन से पहले पुलिस ने आप आदमी पार्टी के सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष व पूर्व विस प्रत्याशी देवेंद्र गौतम को कार्यक्रम स्थल से 400 मीटर पहले डिटेन कर लिया। सुरक्षा कर्मी देवेंद्र गौतम को सीआईए-1 थाना में ले गए। देवेंद्र गौतम को बुधवार दोपहर 1 बजे डिटेन किया था। मुख्यमंत्री के जाने के बाद उन्हें शाम 8 बजे छोड़ दिया गया।इससे पहले गौतम ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से नगर निगम से जुड़े 10 सवाल पूछे थे और जवाब देने की मांग की थी। गौतम ने घोषणा की थी कि सीएम के आगमन पर वह उनसे यह सवाल पूछेंगे। उन्होंने इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अघोषित आपातकाल लागू है और अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत दिए गए मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके सवाल जनता से जुड़े हैं और वह इस लड़ाई को जारी रखेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 20:49 IST
Sonipat News: आप नेता देवेंद्र गौतम को पुलिस ने किया डिटेन, सीएम जाने के बाद छोड़ा #SonipatNews #SubahSamachar