Delhi: आप नेता मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई, बोले- कुछ लोग फैला रहे हैं काला रंग
राजधानी दिल्ली में आप नेता मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के साथ होली मनाई। इस मौके पर सत्येंद्र जैन और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा चलाने के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह भी समाज का एक रंग है, जब हम गुलाल लगा रहे हैं और रंग फैला रहे हैं, तो कुछ लोगों के जीवन में काला रंग है और वे उस काले रंग को फैलाएंगे। हमारे जीवन में चमकीले रंग हैं और हम उसे फैलाएंगे। सिसोदिया ने होली के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि होली हमें जीने का तरीका बताती है कि जीवन अलग-अलग रंगों से भरा है। एक रंग से परेशान न हों और एक रंग पर गर्व न करें। हर रंग हर किसी का है। #WATCH | Delhi: On President's consent to prosecute Satyendar Jain and him in a corruption case against them, AAP leader Manish Sisodia says, quot;That too is a colour of society. When we are applying gulal and spreading colours, there is black colour in the life of a few and they… pic.twitter.com/Z7QoJ953tUmdash; ANI (@ANI) March 14, 2025 वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी होली खेली, उन्होंने कहा कि हम हमेशा रंगों से होली खेलते हैं, असली उत्साह यह है कि लोग अपनी पसंद से होली खेलें, चाहे गुलाल से, सूखे रंग से या हमारी तरह।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 14, 2025, 13:26 IST
Delhi: आप नेता मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई, बोले- कुछ लोग फैला रहे हैं काला रंग #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiTodayNews #DelhiNewsYoday #SubahSamachar