Punjab Floods: पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे AAP नेता नवनीत सिंह नीतू की सड़क हादसे में मौत

Punjab Floods: पंजाब में आम आदमी पार्टी के युवा नेता नवनीत सिंह नीतू की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नवनीत सिंह नीतू बुधवार को प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पशुओ के लिए गांव लल्लुआना ओर बप्पीआना से हरा चारा कराने के बाद अपनी बाइक पर गांव ढैपई लौट रहा था। मूसा चुंगी के पास स्ट्रीट लाइट बंद होने के चलते सड़क पर घूम रहे लावारिस मवेशियों से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। नवनीत सिंह नीतू की मौके पर ही मौत हो गई। आम आदमी पार्टी यूथ क्लब हलका मानसा के कोऑर्डिनेटर नवनीत सिंह नीतू के निधन पर पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कई दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा की, "आम आदमी पार्टी यूथ क्लब, हलका मानसा के कोऑर्डिनेटर नवनीत सिंह नीतू जी के सड़क हादसे में निधन की खबर बेहद दुखद है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार सेवा करने वाले नवनीत जी हर कार्यकर्ता के लिए मिसाल थे। इस कठिन समय में हम पूरे परिवार के साथ खड़े हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Floods: पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे AAP नेता नवनीत सिंह नीतू की सड़क हादसे में मौत #IndiaNews #National #PunjabFloods #PunjabFloodsNew #PunjabFloods2025 #PunjabFloodsNews #NdrfPunjabFloods #PunjabFloodsLive #FloodsInPunjab #PunjabFlashFloods #PunjabFloodsIndia #PunjabFloodsKasur #SubahSamachar