पानी को लेकर चढ़ा सियासी पारा: मंत्री अमन अरोड़ा की चेतावनी, अपने खून से भी ज्यादा प्यारा पानी, करेंगे विरोध

पंजाब और हरियाणा में चल रहे पानी विवाद ने तुल पकड़ लिया है। पानी पर सियासी घमासान मच हुआ है। वहीं अब आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा के खिलाफ रणनीति बना ली है। आप पंजाब के मंत्री, नेता और कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ पूरे सूबे में प्रदर्शन करेंगे। पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने केंद्र की भाजपा सरकार चेतावनी दी है। मंत्री अरोड़ा ने कहा कि बीबीएमबी के पंजाब के हिस्से का पानी हरियाणा को देना गलत है। पंजाब को हर बार की तरह केंद्र सरकार ने धोखा दिया है। पंजाब सरकार, आम आदमी पार्टी और 3 करोड़ पंजाबी किसी भी हद तक जाएंगे लेकिन यह धोखा बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें अपने खून से भी ज्यादा प्यारा पानी है। पंजाब सरकार पंजाब के अपने पानी की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध है। आप का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के जरिये पंजाब का पानी हरियाणा को देने के दिए आदेश दिया है।पंजाब का पानी हरियाणा को देना पंजाब के हक पर सीधा हमला है।पंजाब के हिस्से का पानी हरियाणा को दिए जाने का आप विरोध करेगी।भाजपा नेताओं के घरों और दफ्तर का करेंगे घिराव किया जाएगा।पंजाब के हर जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, मंत्री, सांसद और विधायक प्रदर्शन करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 10:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पानी को लेकर चढ़ा सियासी पारा: मंत्री अमन अरोड़ा की चेतावनी, अपने खून से भी ज्यादा प्यारा पानी, करेंगे विरोध #CityStates #Chandigarh-punjab #WaterDispute #BbmbWater #PunjabHaryanaWaterDispute #AapPunjab #SubahSamachar