Rise And Fall: आरुष भोला और आदित्य नारायण में हुई तीखी बहस, एक दूसरे को सुनाई खरीखोटी; सामने आया नया प्रोमो
रियलिटी शो राइज एंड फॉल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच बढ़ता जा रहा है। सभी प्रतियोगियों के बीच आए दिन कुछ ना कुछ बवाल हो रहा है। अब शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें आरुष भोला और आदित्य नारायण के बीच किसी बात को लेकर बहस होती दिख रही है। चलिए जानते हैं आखिर किस बात भड़के दोनों। आदित्य ने आरुष पर लगाया आरोप राइज एंड फॉल शो के प्रोमो की शुरुआत में आदित्य नारायण, आरुष भोला पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने बद्तमीजी की है। इसके बाद आरुष ने कहा, बात कोई नहीं मिली तो कुछ भी बोल दो। आप तो सबसे बद्तीमीज से पेश आ रहे हो। इसके बाद आदित्य ने पूछा, किससे बद्तमीजी से पेश आ रहा हूं View this post on Instagram A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer) आरुष ने दी सफाई आरुष भोला ने आगे प्रोमो में आदित्य नारायण पर आरोप लगाते हुए कहा, वो किसी भी वर्कर को कहते हैं कि ऐसे हैं वैसे हैं। ये क्या चीज है। इसपर आदित्य ने कहा, क्या वर्कर हैं ऐसे-वैसे बात सुनिए पहले। इसपर आरुष ने कहा, सुन रहा हूं, कान से सुनता हूं जुबान से नहीं। इसके जवाब में आदित्य ने बोला, जुबान चल रही है, तो कान से सुनाई नहीं देगा। फिर दोनों में बहस और बढ़ जाती है। यह खबर भी पढ़ें:Baahubali:प्रभास नहीं ऋतिक थे बाहुबली के लिए मेकर्स की पहली पसंद अब निर्माता शोबू यार्लागड्डा ने बताया सच शो में ये प्रतियोगी आए नजर राइज एंड फॉल शो में अरबाज पटेल के अलावा कीकू शारदा, कुब्रा सैत, अनाया बांगर, आरुष भोला, बाली, आकृति नेगी, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, आहना कुमरा, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल और पवन सिंह जैसे सेलेब्स ने शो में शुरुआत में एंट्री की थी। इसमें कई प्रतियोगी बाहर भी हो चुके हैं। हाल ही में शो में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 17:34 IST
Rise And Fall: आरुष भोला और आदित्य नारायण में हुई तीखी बहस, एक दूसरे को सुनाई खरीखोटी; सामने आया नया प्रोमो #Television #Entertainment #National #RiseAndFall #AarushaBhola #AdityaNarayan #RiseAndFallPromo #RiseAndFallNews #RiseAndFallUpdates #SubahSamachar