Una News: आरुषि जाएगी नेशनल खेलने, समाजसेवियों ने दी स्पोर्ट्स किट
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से पहले मिला हौसले का तोहफाइंपेक्टसंवाद न्यूज एजेंसीनंदपुर (ऊना)। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखने वाली 11 वर्षीय होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी आरुषि चौधरी के चेहरे पर अब मुस्कान लौट आई है। राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने से पहले समाजसेवी विश्वजीत पटियाल व अन्य ने उसे आवश्यक स्पोर्ट्स किट उपलब्ध करवाई है। गगरेट ब्लॉक के गांव अंदौरा की आरुषि का चयन अहमदाबाद में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण किट की व्यवस्था मुश्किल हो गई थी। इससे पहले चौधरी फाउंडेशन ने 16,500 रुपये की सहायता दी थी। आरुषि के पिता दिनेश चौधरी ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए बड़ी मदद है। कोच राकेश सोनी ने बताया कि आरुषि मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी है और नई किट से उसका आत्मविश्वास और बढ़ा है। समाजसेवियों ने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों की मदद करना समाज का नैतिक दायित्व है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:06 IST
Una News: आरुषि जाएगी नेशनल खेलने, समाजसेवियों ने दी स्पोर्ट्स किट #AarushiWillGoToPlayNationalLevelCompetition #SocialWorkersGaveHerSportsKit. #SubahSamachar
