'गैर मर्द से थे मेरी पत्नी के संबंध': कत्ल के 37 दिन बाद पकड़ा गया हत्यारा शौहर, कब्रिस्तान में फेंकी थी लाश
यूपी के बुलंदशहर स्थित डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव कसेर कलां स्थित कब्रिस्तान के निकट एक माह पूर्व मिले महिला के शव मामले में पुलिस ने अब आरोपी पति को गिरफ्तार कर राजफाश किया है। पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी आसिया के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंधों का शक था। इसी के चलते उसने उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:48 IST
'गैर मर्द से थे मेरी पत्नी के संबंध': कत्ल के 37 दिन बाद पकड़ा गया हत्यारा शौहर, कब्रिस्तान में फेंकी थी लाश #CityStates #Bulandshahar #UpPolice #CrimeInUp #Murder #HusbandKilledWife #SubahSamachar