De Villiers on Dravid: द्रविड़ को बाहर का रास्ता दिखाया गया, नई भूमिका बस दिखावा? डिविलियर्स ने RR पर फोड़ा बम
राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच पद से राहुल द्रविड़ के हटने के एक दिन बाद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। फ्रैंचाइजी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि द्रविड़ को बड़ी भूमिका देने की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बयान में लिखा गया था, 'फ्रैंचाइजी के स्ट्रक्चरल रिव्यू के हिस्से के रूप में राहुल को व्यापक भूमिका दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे नहीं लेने का फैसला किया।' अब इस मामले पर डिविलियर्स ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बड़ी भूमिका देना बस बहाना था। असली योजना द्रविड़ को बाहर का रास्ता दिखाने का था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:33 IST
De Villiers on Dravid: द्रविड़ को बाहर का रास्ता दिखाया गया, नई भूमिका बस दिखावा? डिविलियर्स ने RR पर फोड़ा बम #CricketNews #International #AbDeVilliers #RahulDravid #RajasthanRoyals #Ipl2025 #CoachExit #BroaderRole #CoachSacked #TeamManagement #IplRestructure #SubahSamachar