Abhimanyu Easwaran: गजब संयोग! अपने नाम के स्टेडियम में खेलने उतरे अभिमन्यु ईश्वरन, पिता ने करवाया था निर्माण
युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन मंगलवार (तीन जनवरी) को रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बंगाल की ओर से उत्तराखंड के खिलाफ देहरादून में खेलने उतरे। खास बात यह है कि जिस स्टेडियम में अभिमन्यु पहली बार प्रथम श्रेणी मैच खेलने उतरे, वह उन्हीं के नाम से बना है। 6 तिसंबर 1995 को देहरादून में जन्मे अभिमन्यु के पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने 2005 में देहरादून में ही एक जगह खरीदी। इस जगह पर उन्होंने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम बनवाया। 27 वर्षीय अभिमन्यु ने इसी एकेडमी से क्रिकेट का प्रशिक्षण भी हासिल किया है। अभिमन्यु 79 प्रथम श्रेणी मैचों में 19 शतक और 23 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 46.33 के औसत से 5746 रन भी बनाए हैं। अभिमन्यु को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें पदार्पण का मौका नहीं मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 09:48 IST
Abhimanyu Easwaran: गजब संयोग! अपने नाम के स्टेडियम में खेलने उतरे अभिमन्यु ईश्वरन, पिता ने करवाया था निर्माण #CricketNews #National #AbhimanyuEaswaran #AbhimanyuEaswaranStadium #UttarakhandVsBengal #RanjiTrophy #RanjiTrophyMatch #RanjiTrophy2022-23 #RanjiTrophy2023 #अभिमन्युईश्वरन #SubahSamachar