अभिषेक गुप्ता हत्याकांड: तीन लाख में कत्ल की बात हुई थी पक्की... इसलिए शोरूम संचालक से नाराज थी पूजा शकून

अलीगढ़ में बाइक शोरूम संचालक अभिषेक हत्याकांड में गिरफ्तार शूटरों ने पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। अभिषेक हत्याकांड के संबंध में सीओ प्रथम मयंक पाठक के अनुसार आरोपी आसिफ ने पूछताछ में अधिकांश फजल द्वारा बताई गई बातें ही दोहराई हैं। उसने बताया कि वह और फजल दोनों ही वेल्डिंग का काम करते हैं। फजल का पांडेय दंपती के घर सात-आठ साल से आना जाना था। तभी उन्होंने डेढ़ माह पहले किसी की हत्या का जिक्र फजल से किया। चूंकि आसिफ पहले दो बार जेल गया है। इसलिए फजल ने आसिफ को इस हत्या के लिए राजी किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 15:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अभिषेक गुप्ता हत्याकांड: तीन लाख में कत्ल की बात हुई थी पक्की... इसलिए शोरूम संचालक से नाराज थी पूजा शकून #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AbhishekGuptaAligarh #SubahSamachar