Bigg Boss 19: शो में पहुंचे अभिषेक मल्हान-हर्ष गुजराल, प्रतियोगियों को किया रोस्ट; तान्या की अमीरी पर भी बोले

बिग बॉस 19 का वीकएंड वार जारी है। शो का एक प्रोमो भी रिलीजहुआ है, जिसमें यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और कॉमेडियन हर्ष गुजराल गेस्ट के तौर पर पहुंचे दिख रहेहैं। इसमें दोनों को प्रतियोगियों पर जबरदस्त तरीके से व्यंग्य करते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं हर्ष को तान्या मित्तल की अमीरी पर भी प्रतिक्रिया देतेदेखा गया। चलिए देखते हैं क्या है प्रोमो। प्रणीत मोरे और बसीर अली का उड़ाया मजाक बिग बॉस 19 के वीकएंड वार में हर्ष गुजराल और अभिषेक मल्हान पहुंचे। शो के नए प्रोमो में होस्ट और अभिनेता सलमान खान दोनों का स्वागत करते दिख रहे हैं। इसके बाद कॉमेडियन हर्ष शो के कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे से पूछते हैं, कितने साल से कॉमेडी कर रहे हैं इसके जवाब में प्रणीत ने कहा, 7 साल से। फिर हर्ष मजाक में कहते हैं, पहली बार हम आप पर गर्व महसूस कर रहे हैं। आगे प्रोमो में हर्ष कहते हैं, मेरे पिताजी परसों घर में चिल्लाए और कहे आ जाओ सब बसीर ने कपड़े पहन लिए हैं। ये सुनते ही सभी कंटेस्टेंट हंसने लगते हैं। View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) तान्या मित्तल को भी किया रोस्ट इसके बाद वीडियो में दिखता है कि कॉमेडियन हर्ष गुजराल, तान्या मित्तल की एक्टिंग करते हैं। कॉमेडियन ने कहा, 'मेरी मां मिस इंडिया रह चुकी हैं, मेरी तीन बहनें मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। फिर वो यूट्यूबर अभिषेक मल्हान से कहते हैं, भाई मैं कितना भी फेंक लूं, तान्या से ज्यादा नहीं फेंक सकता। फिर आगे हर्ष, तान्या से कहते हैं, जब से आप घर के अंदर गई हैं, तब से हमारे देश कीजीडीपी गिर गई है। इतना सुनते ही सभी खिलखिला कर हंस पड़ते हैं। यह खबर भी पढ़ें:Filmfare Awards 2025:70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का एलान, 'लापता लेडीज' को मिले 24 नामांकन, ये रही पूरी लिस्ट गौहर खान आ रही कंटेस्टेंट्स से मिलने 'बिग बॉस 7' की विजेता गौहर खान 'बिग बॉस 19' के प्रतियोगियों से मिलने आ रही हैं, वो भी इसी वीकएंड वार पर। अब देखना होगा वो क्या सबक सिखाती हैं कंटेस्टेंट्स को। View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 07:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss 19: शो में पहुंचे अभिषेक मल्हान-हर्ष गुजराल, प्रतियोगियों को किया रोस्ट; तान्या की अमीरी पर भी बोले #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #AbhishekMalhan #HarshGujral #BiggBoss19WeekendVaar #SubahSamachar