अभिषेक हत्याकांड: कोहनी लगने से छलका जाम, तो गुस्से में चाकू से गोदकर मार डाला, चार आरोपी वारदात में थे शामिल
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना बिथरी चैनपुर इलाके के रजऊ परसपुर गांव में चार दिन पहले अभिषेक यादव की हत्या का रविवार को खुलासा हो गया। पत्रकारवार्ता में एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पांचवें की तलाश जारी है। तीन सगे भाई भी आरोपियों में शामिल हैं। यहां बता दें कि जैसा अमर उजाला ने लिखा था कि दारू पार्टी के दौरान जाम छलकने को लेकर गैंगवार हुई, पुलिस ने भी ठीक वही खुलासा किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 11:00 IST
अभिषेक हत्याकांड: कोहनी लगने से छलका जाम, तो गुस्से में चाकू से गोदकर मार डाला, चार आरोपी वारदात में थे शामिल #CityStates #Bareilly #CrimeNews #MurderCase #UpPolice #SubahSamachar