Kangra News: खैरा के अभिषेक वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर चयनित
खैरा (कांगड़ा)। पालमपुर उपमंडल के खैरा गांव के अभिषेक राणा पुत्र सतीश राणा का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में हुआ है। अभिषेक ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी) उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया मेरिट में 98वां स्थान हासिल किया है। अभिषेक ने जमा दो तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा से की और इसके बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी शाहपुर से भौतिक विज्ञान में स्नातक ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की। तीन वर्ष पूर्व उनका चयन भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में हुआ था। अब उनकी यह नई उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले अभिषेक के पिता सतीश राणा सरकारी चालक हैं और माता गृहिणी हैं। अभिषेक का कहना है कि सच्ची लगन, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही लक्ष्य प्राप्ति का वास्तविक मंत्र है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता–पिता के आशीर्वाद, गुरुजनों के मार्गदर्शन और अपने निरंतर परिश्रम को दिया।साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले अभिषेक के पिता सतीश राणा सरकारी चालक हैं और माता गृहिणी हैं। अभिषेक का कहना है कि सच्ची लगन, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही लक्ष्य प्राप्ति का वास्तविक मंत्र है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता–पिता के आशीर्वाद, गुरुजनों के मार्गदर्शन और अपने निरंतर परिश्रम को दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:35 IST
Kangra News: खैरा के अभिषेक वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर चयनित #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
