IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने टी20 में सबसे कम गेंदों में पूरे किए 1000 रन, कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। उन्होंने सिर्फ 528 गेंदों में अपने 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए, जो किसी भी फुल-मेम्बर (शीर्ष 10 टीमें) टीम के बल्लेबाज के लिए सबसे तेज उपलब्धि है। इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव (573 गेंद) और फिल सॉल्ट (599 गेंद) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा, भारतीय बल्लेबाजों में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने के मामले में भी अभिषेक दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 28 पारियों में हासिल किया। उनसे आगे केवल विराट कोहली (27 पारियां) हैं, जबकि केएल राहुल (29) और सूर्यकुमार यादव (31) उनके बाद हैं। भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम पारियों में बनाए 1000 टी20 रन खिलाड़ी का नाम पारियां विराट कोहली 27 अभिषेक शर्मा 28 के.एल. राहुल 29 सूर्यकुमार यादव 31 रोहित शर्मा 40

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 14:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने टी20 में सबसे कम गेंदों में पूरे किए 1000 रन, कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूके #CricketNews #International #AbhishekSharma #T20iRecords #Fastest1000Runs #ViratKohli #SuryakumarYadav #TeamIndia #T20Cricket #PhilSalt #SubahSamachar