Punjab: अबोहर दमकल विभाग को रेस्क्यू टेंडर गाड़ी मिली, आग बुझाने के अलावा आपात स्थितियों में प्रयोग होगी
अबोहर के फायर ब्रिगेड विभाग को सरकार द्वारा अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड सौंपी गई है जिसका रस्मी उद्घाटन आप के अबोहर हलका इंचार्ज अरुण नारंग ने किया। उन्होंने बताया कि पंजाब के सभी बड़े शहरों को अत्याधुनिक आग बुझाओ गाड़ियां सौंपी हैं जिसमें अबोहर शहर को भी शामिल किया गया है। यह गाड़ी सिर्फ आग ही नहीं बुझाएगी बल्कि अन्य आपात स्थितियों में भी शहर और गांवों में लोगों की सुरक्षा करेगी। फायर अफसर वरिन्द्र सिंह ने बताया कि इस रेस्क्यू गाड़ी में 1000 लीटर का पानी का टैंक होने के साथ ही आग बुझाने के अन्य यंत्र भी हैं। अगर कोई व्यक्ति डूब रहा है, किसी ऊंचाई पर फंसा हो या किसी वाहन की टक्कर में फंसा हो, यह गाड़ी उससे भी बाहर निकालेगी। इस गाड़ी में सीढ़ी वाली रस्सियां, कटर एवं अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। सबसे बड़ी बात यह कि यह गाड़ी चलते-चलते भी आग बुझा सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:11 IST
Punjab: अबोहर दमकल विभाग को रेस्क्यू टेंडर गाड़ी मिली, आग बुझाने के अलावा आपात स्थितियों में प्रयोग होगी #CityStates #Chandigarh-punjab #FireDepartment #Punjab #SubahSamachar
