Ludhiana News: 19 साल पुराने मामले में फरार आरोपी को काबू
संवाद न्यूज एजेंसी बरनाला। बरनाला जिले के थाना ठुल्लीवाल की पुलिस ने 19 साल पुराने एक मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। एएसआई मनजिंदर सिंह ने बताया कि घनौरी कलां निवासी अमृतपाल सिंह के खिलाफ महल कलां (मौजूदा ठुल्लीवाल) थाने में 9 अप्रैल 2006 को मामला दर्ज किया गया था, तभी से आरोपी फरार था। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत ने 2008 में भगोड़ा घोषित किया था और 20 मार्च 2020 को उसके खिलाफ धारा 229 (ए) आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई थी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पुलिस आरोपी को ढूंढ रही थी और अब पुलिस को लंबे समय के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:55 IST
Ludhiana News: 19 साल पुराने मामले में फरार आरोपी को काबू #AbscondingAccusedIn19-year-oldCaseArrested #SubahSamachar