Ghazipur News: इक्कीस वर्ष से फरार हत्या का वांछित गिरफ्तार

करीब 21 वर्षों से हत्या के मामले में फरार पांच हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने रविवार को नगदीलपुर करहिया पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो किलो 608 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ। एसपी ने पत्रकार वार्ता कर पुलिस को मिली सफलता की जानकारी दी।अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रेवतीपुर पुलिस टीम वांछित / वारंटी / नकबजनी / लूट / इनामिया को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी। इसी दौरान नगदीलपुर करहिया पुलिया के पर भ्रमण कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना दिलदारनगर और थाना सुहवल से पुरस्कार घोषित और वांछित अपराधी सरल राजभर उर्फ शेषनाथ निवासी निवासी अवकल (त्रिलोकपुर) थाना रेवतीपुर को नकदीलपुर करहिया पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने पूर्व दो लोगों की हत्या की घटना को अंजाम दिया था। वह 21 वर्षों से फरार चल रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: इक्कीस वर्ष से फरार हत्या का वांछित गिरफ्तार #GhazipurNews #GhazipurCrime #Ghazipur #SubahSamachar