बेगमपुल मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे आबूलेन व्यापारी
मेरठ। आबूलेन व्यापार संघ के अध्यक्ष आकाश खन्ना के नेतृत्व में व्यापारियों ने बेगमपुल का दौरा किया। व्यापारियों ने अपने आबूलेन के आसपास विकास की तीव्र गति को देखा। अध्यक्ष ने कहा कि मेरठ अब एक नए स्वरूप में आ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे उद्योग और व्यापार दोनों को लाभ होगा। इस दौरान राजबीर सिंह, राहुल दास, गौरव सेठ, अनुभव अग्रवाल, संजय मुंजाल, अमन सेठ, रिकूं, गोलू आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:27 IST
बेगमपुल मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे आबूलेन व्यापारी #AbulenTradersReachedBegumpulMetroStation #SubahSamachar