अलीगढ़ नगर निगम: लिपिक ने जेई से हस्ताक्षर करने को कहा, उसने किया मना, दोनों में हुई गाली-गलौज, हाथापाई

अलीगढ़ नगर निगम इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। 23 अगस्त को एक्सईएन कार्यालय में जेई और लिपिक के बीच गाली-गलौज और हाथापाई हुई। एक्सईएन के सामने हुई इस घटना से पूरा कार्यालय स्तब्ध रह गया। अपर नगर आयुक्त ने पूरे मामले की जानकारी नगर आयुक्त को दी। नगर आयुक्त ने जांच कराने की बात कही है। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि 23 अगस्त की शाम को करीब साढ़े छह बजे निर्माण विभाग के एक्सईएन विजेंद्र पाल सिंह के कार्यालय में जेई जगवीर सिंह बैठकर निर्माण संबंधी कार्य पर बातचीत कर रहे थे, तभी लिपिक सौरभ शर्मा ठेकेदार की परफार्मेंस गारंटी की फाइल लेकर पहुंच गए। लिपिक ने जेई से हस्ताक्षर करने के लिए कहा। जेई ने मना कर दिया और कहा कि बाद में करेंगे। यह बात लिपिक को नागवार गुजरी और वह जेई पर भड़क उठे। जेई ने भी इसका पुरजोर विरोध किया। इस पर एक्सईएन के सामने दोनों में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। शोर-शराबा सुनकर कार्यालय के अन्य कर्मचारी पहुंच गए। कमरे में पहुंचकर कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। एक्सईएन ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। घटना के संबंध में पूरे नगर निगम कार्यालय में चर्चाएं रहीं। एक्सईएन कार्यालय में लिपिक और जेई के बीच विवाद और हाथापाई का मामला सामने आया है। इस तरह की अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसकी जांच कराकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।-प्रेमप्रकाश मीणा, नगर आयुक्त

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 11:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अलीगढ़ नगर निगम: लिपिक ने जेई से हस्ताक्षर करने को कहा, उसने किया मना, दोनों में हुई गाली-गलौज, हाथापाई #CityStates #Aligarh #AligarhNagarNigam #AligarhNews #AligarhLatestNews #SubahSamachar